गया (इमामगंज): बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए इमामगंज विधानसभा सीट से राजद प्रत्याशी सह बिहार के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने नामांकन किया. मंगलवार को शेरघाटी अनुमंडल कार्यालय में उन्होंने नामांकन दाखिल किया.
समर्थकों ने किया स्वागत
नामांकन दाखिल करने के बाद उदय नारायण चौधरी इमामगंज पहुंचे. वहां उनके समर्थकों ने उन्हें फूल-माला पहनाकर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. साथ ही उनकी जीत सुनिश्चित हो, यह वादा किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि विकास उनका चुनावी मुद्दा होगा. इसी को लेकर वे जनता के बीच जाएंगे और अपने लिए वोट की अपील करेंगे.
जनता तय करेगी जीत
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि पिछले पांच साल में इमामगंज की जनता को भाषण और झूठे आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला है. मैंने विकास की नींव रखी थी. मैं ही सवारूंगा. उन्होंने कहा कि जनता हमारी जीत तय करेगी. उन्हें वोट देना है.
कई नेता रहे मौजूद
इस मौके पर जदयू इमामगंज प्रखंड अध्यक्ष क्यामुदीन अंसारी, पर्व प्रमुख फसीह अहमद, युवा राजद इमामगंज प्रखंड अध्यक्ष दिनेश दास, साजिद अहमद बागी, पवन चंद्रवंशी, आरजेडी के मिडीया प्रभारी अनिल कुमार, विनदी यादव, हरिहर यादव, बारीस खिन, सतेंद्र भारती, माले के प्रखंड अध्यक्ष डोमन पासवान, नेता अजय दांगी, द्रोवती देवी, सहित, पहलाद प्रसाद, परमेश्वर प्रसाद, विमला देवी, रंजीत कुमार, संजय दांगी, जिला व्यवसाय प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रवि बरनवाल, युवा के जिलाध्यक्ष प्रवीण पासवान, बांके बाजार प्रखंड के युवा अध्यक्ष रविंदर यादव, डुमरिया प्रखंड के युवा अध्यक्ष सोनू चंद्रवंशी सहित अन्य सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे.