गया: भगवान बुद्ध की पावन ज्ञानभूमि बोधगया में रमजान के महीने में विदेशी मेहमानों ने कौमी एकता की अनोखी मिसाल पेश की है. हथियार गांव में विदेशी मेहमानों ने सिद्धार्थ कैंपेसेशन संस्था की सहयोग से 250 मुस्लिम परिवारों के बीच राशन सामग्री का वितरण किया. खासकर, शारीरिक रुप से विकलांग व गरीब मुस्लिम परिवारों के बीच रमजान को देखते हुए लच्छा और सेवईयां बांटी.
नरकटिया गांव निवासी मोहम्मद हाफिज ने बताया कि रमजान का पवित्र महीना चल रहा है. ऐसे में विदेशी मेहमानों ने लच्छा व सेवई सहित अन्य खाद्य सामग्री दी है. गरीब तबके के लोगों की मदद करने से स्थानीय लोग काफी खुश हैं. कैलिफोर्निया से आई विदेशी महिला बलु लाट्स ने कहा कि लॉक डाउन में पूरी दुनिया में गरीब-मजदूरों के बीच खाने-पीने की समस्या है. रमजान के महीने को देखते हुए 250 गरीब मुस्लिमों के बीच खाद्य पैकेट का वितरण है. उन्होंने कहा कि भगवान बुद्ध की ज्ञान भूमि पर आकर लोगों की मदद कर खुशी महसूस हो रही है.
250 परिवारों के बीच सामग्री का वितरण
सिद्धार्थ कैम्पेसेशन ट्रस्ट के सचिव विवेक कुमार कल्याण ने कहा कि हथियार, नरकटिया एवं आसपास के गांव के रहने वाले 250 सौ गरीब मुस्लिम व विकलांग लोगों के बीच खाद्य सामग्री का पैकेट बांटा गया है. सेवई, लच्छा और मास्क लोगों को दिया गया है. उन्होंने कहा कि उनके टीम के सदस्य दिल्ली और कोलकाता में भी खाद्य पैकेट वितरण कर रहे हैं. अब तक 3 हजार लोगों तक मदद पहुंचाई गई है.