गया: जिला के सभी थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल चोरी की घटना आम हो गई है, पुलिस इस मामले में सिर्फ खानापूर्ति के लिए एफआईआर दर्ज करती थी, लेकिन अब पुलिस मोटरसाइकिल चोर के खिलाफ छापेमारी किया. पुलिस की विशेष टीम ने एक दिन में पांच मोटरसाइकिल चोर को गिरफ्तार किया. इनके पास से चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया.
गया शहर में मोटरसाइकिल चोरों का आतंक चरमसीमा पर है. आये दिन शहर के किसी क्षेत्र से दिनदहाड़े बाइक चोरी होने की घटना घटित हो जाती है. मोटरसाइकिल चोर के आतंक से पुलिस की इकबाल पर सवाल उठने लगा. तब डीएसपी के नेतृत्व में टीम गठित किया गया. टीम ने चंद दिनों में पांच बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है.
पढ़ें: खगड़िया में दो ट्रकों के बीच भीषण टक्कर, JCB से रेस्क्यू के दौरान लगी आग, 1 की मौत
सिटी एसपी राकेश कुमार ने बताया कि वरीय पदाधिकारियों के निर्देशानुसार सिटी डीएसपी के नेतृत्व में थानाध्यक्ष और अन्य अधिकारियों के साथ एक टीम का गठन किया गया. टीम ने चोरी की गई मोटरसाइकिल की बरामदगी के लिए छापेमारी की. इस क्रम में 11 जनवरी को रात किरानी सूचना के आधार पर तीन लड़कों को पकड़ा गया. इन लोगों के निशानदेही पर पांच चोरी के बाइक बरामद किया गया है. साथ ही दो लोगों की गिरफ्तारी की गई है. ये सभी मोटरसाइकिल शहर से चोरी करके ग्रामीण क्षेत्रो में बेच देते थे. वहां अवैध कामों या शराब की ढुलाई में काम आता है.