गया: बिहार के गया जिले में (Gaya ) के गया- पटना मुख्यमार्ग पर बेलागंज बाजार स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में लगी भीषण आग में (Fire In Electronic Shop) करीब 35-40 लाख रुपये के उपकरण जल कर राख हो गये. बेलागंज में इलेक्ट्रॉनिक की यह सबसे बड़ी दुकान थी. इस हादसे से दुकान का मालिक बुरी तरह से आहत है. सूचना के बाद स्थानीय विधायक डॉ. सुरेंद्र प्रसाद यादव ने घटनास्थल पहुंच कर पीड़ित दुकानदार को आपदा विभाग से हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिया है.
ये भी पढ़ें : केक लेकर पहुंचा था प्रेमिका का Birthday मनाने, परिवार वालों ने करवा दी शादी
जानकारी के मुताबिक आग लगने का कारण बिजली के शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. दुकान के मालिक रामरतन गुप्ता ने बताया कि तीन दुकानें एक ही बिल्डिंग में है. यहां टीवी, फ्रिज, कूलर, एसी व अन्य उपकरण की बिक्री की जाती थी. लेकिन रविवार की रात को करीब एक बजे दुकान के आसपास के लोगों ने सूचना दी कि इलेक्ट्रॉनिक दुकान में आग लगी है. इस पर हम हमारे दोनों बेटे मौके पर पहुंचे तो देखा कि आग भयानक रूप लिए हुए था. घटना की सूचना बेलागंज थाना पुलिस को दी. थाने में मौजूद फायर ब्रिगेड के वाहन के साथ पुलिस कर्मी पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए.
इसे भी पढ़ें : सुहागरात पर बंद कमरे में हुआ कुछ ऐसा कि मच गया कोहराम, पति-पत्नी पहुंच गए अस्पताल
वहीं आसपास के लोगों ने भी अपने-अपने घरों के पानी की मोटर को चालू कर पाइन से दुकान के ऊपर पानी की बौझारें मारी. करीब तीन घंटे के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका. तीन घंटे तक गया पटना मुख्य मार्ग पर लोगों की भीड़ लगी रही. दुकान मालिक बताया कि आग ने दुकान की बड़े-छोटे सभी इलेक्ट्रॉनिक सामानों को जला कर राख कर दिया है. इससे हम और हमारा पूरा परिवार सड़क पर आ गया है. दुकान के अलावा हमारे पास अन्य कोई व्यवसाय नहीं है कि जिससे परिवार के सदस्यों का भरण पोषण किया जा सके. सारी जमा पूंजी कारोबार को बढ़ाने में लगा दिया था जो अब पूरी तरह से नष्ट हो गया.