ETV Bharat / state

गया में मिला कोरोना वायरस का संदिग्ध मरीज, 10 जनवरी को चीन से लौटा था युवक - गया के युवक में कोरोना वायरस की आशंका

टार्जन के लक्षणों के आधार पर उसे संदिग्ध मरीज मानते हुए उसके इलाज की प्रकिया शुरू कर दी गई है. टार्जन को चिकित्सकीय निगरानी में रखा गया है.

gaya
चीन से लौटा छात्र
author img

By

Published : Feb 8, 2020, 1:24 PM IST

गयाः कोरोना वायरस से ग्रसित एक संदिग्ध युवक को मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. शेखवारा गांव के निवासी टार्जन को चीन से बोधगया आने के बाद सर्दी और खांसी की शिकायत थी. जिसके बाद चिकित्सकों ने एहितयातन उसे आइसोलेशन वार्ड में रखा है. फिलहाल मरीज के खून के नमूने को जांच के लिए कोलकाता भेजा गया है.

चीन से हजारों पर्यटक आते हैं बोधगया
चीन में फैला कोरोना वायरस सैकड़ों लोगों की जान ले चुका है. बिहार के गया में इसके फैलने की ज्यादा आशंका है, क्योंकि चीन से बोधगया हजारों पर्यटक आते हैं. स्वास्थ्य विभाग ने गया एयरपोर्ट पर और बोधगया में सघन जांच अभियान चलाया है.

ये भी पढ़ेंः पटना: बिजली विभाग के कर्मचारियों ने 11 फरवरी को किया हड़ताल का ऐलान

कोलकाता एयरपोर्ट पर उतरा था युवक
इसी बीच बोधगया के शेखवारा के रहनेवाले चीन से आए 20 वर्षीय टार्जन कोलकाता एयरपोर्ट पर उतरकर सड़क मार्ग से गया पहुंचे थे. इसलिए इनकी जांच नहीं हो सकी थी. बाद में टार्जन के लक्षणों के आधार पर उसे संदिग्ध मरीज मानते हुए उसके इलाज की प्रकिया शुरू कर दी गई है. टार्जन को चिकित्सकीय निगरानी में रखा गया है.

खून की जांच रिपोर्ट आने के बाद होगा खुलासा
बता दें कि टार्जन लैंग्वेज की पढ़ाई करने चीन गया था. वह कुनमिंग शहर में रहकर भाषा (लैंग्वेज) की पढ़ाई करता था. उसके साथ वहां कई दोस्त भी रहते थे. चीन से 10 जनवरी को घर लौटने के बाद वह बिल्कुल ठीक था. इधर, कुछ दिनों से उसे सर्दी-खांसी हो रही है. बहरहाल टार्जन को कोरोना वॉयरस हैं या नहीं ये खून की जांच रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा.

गयाः कोरोना वायरस से ग्रसित एक संदिग्ध युवक को मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. शेखवारा गांव के निवासी टार्जन को चीन से बोधगया आने के बाद सर्दी और खांसी की शिकायत थी. जिसके बाद चिकित्सकों ने एहितयातन उसे आइसोलेशन वार्ड में रखा है. फिलहाल मरीज के खून के नमूने को जांच के लिए कोलकाता भेजा गया है.

चीन से हजारों पर्यटक आते हैं बोधगया
चीन में फैला कोरोना वायरस सैकड़ों लोगों की जान ले चुका है. बिहार के गया में इसके फैलने की ज्यादा आशंका है, क्योंकि चीन से बोधगया हजारों पर्यटक आते हैं. स्वास्थ्य विभाग ने गया एयरपोर्ट पर और बोधगया में सघन जांच अभियान चलाया है.

ये भी पढ़ेंः पटना: बिजली विभाग के कर्मचारियों ने 11 फरवरी को किया हड़ताल का ऐलान

कोलकाता एयरपोर्ट पर उतरा था युवक
इसी बीच बोधगया के शेखवारा के रहनेवाले चीन से आए 20 वर्षीय टार्जन कोलकाता एयरपोर्ट पर उतरकर सड़क मार्ग से गया पहुंचे थे. इसलिए इनकी जांच नहीं हो सकी थी. बाद में टार्जन के लक्षणों के आधार पर उसे संदिग्ध मरीज मानते हुए उसके इलाज की प्रकिया शुरू कर दी गई है. टार्जन को चिकित्सकीय निगरानी में रखा गया है.

खून की जांच रिपोर्ट आने के बाद होगा खुलासा
बता दें कि टार्जन लैंग्वेज की पढ़ाई करने चीन गया था. वह कुनमिंग शहर में रहकर भाषा (लैंग्वेज) की पढ़ाई करता था. उसके साथ वहां कई दोस्त भी रहते थे. चीन से 10 जनवरी को घर लौटने के बाद वह बिल्कुल ठीक था. इधर, कुछ दिनों से उसे सर्दी-खांसी हो रही है. बहरहाल टार्जन को कोरोना वॉयरस हैं या नहीं ये खून की जांच रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा.

Intro:चीन से आया बोधगया में शेखवारा गांव के निवासी टार्ज़न को कल सर्दी खांसी हुआ,इलाज के मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुँचा जहां चिकित्सकों ने एहितयातन उसे आइसोलेशन वार्ड रखा है। चिकित्सको ने मरीज का खून के नमूने को जांच के लिए कोलकाता भेजा है। Body:चीन से फैला कोरोना वायरस सैकड़ो लोगो का जान लिया, बिहार के गया में इसको फैलने का ज्यादा आशंका था क्योंकि चीन से बोधगया हजारों पर्यटक आते हैं। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा गया एयरपोर्ट पर और बोधगया में सघन जांच अभियान चलाया गया है। बोधगया के शेखवारा के रहनेवाला 20 वर्षीय टार्ज़न कोलकाता एयरपोर्ट पर उतरकर सड़क मार्ग से गया पहुँचा था। इसलिए इसका जांच नही हो सका था।

टार्ज़न के लक्षणों के आधार पर ट संदिग्ध मरीज मानते हुए जांच और इलाज की प्रकिया जारी है। टार्जन को चिकित्सकीय निगरानी में रखा गया है।

टार्ज़न लैंग्वेज की पढ़ाई करने चीन गया था वह कुनमिंग शहर में रहकर भाषा (लैंग्वेज) की पढ़ाई करता था। उसके साथ वहां कई दोस्त भी रहते थे। चीन से 10 जनवरी को घर लौटने के बाद वह बिल्कुल ठीक था। इधर, कुछ दिनों से उसे सर्दी-खांसी हो रही है।Conclusion:बहरहाल टार्ज़न को कोरोना वॉयरस हैं या नही ये कल ही खून के जांच रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा। फिलहाल जिला प्रशासन और जिला स्वास्थ्य विभाग सदिग्ध मरीज से अन्य साथियों का जानकारी ले रहा है।

लाल टीशर्ट वाला संदिग्ध मरीज हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.