गया: बिहार के गया में उत्पाद विभाग की टीम ने ऐसे तस्कर को गिरफ्तार किया है, जो अपने शरीर पर केन की बोतलें बांधकर तस्करी करने में जुटा था. गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग की टीम ने कार्रवाई शुरू की, तो खुद भी भौंचक रह गई. युवक के शरीर पर 20 बोतल केन बियर बंधे मिले. इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. कुल तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया (Three Arrested With Liquor) है.
ये भी पढ़ें- एलपीजी गैस कंटेनर के अंदर छुपाकर रखी गई थी 234 कार्टन शराब, उत्पाद विभाग ने पकड़ा
तीन शराब तस्कर गिरफ्तार: गया जिले के डोभी चेक पोस्ट पर उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा एक मोटरसाइकिल सवार युवक के पास से 20 केन बियर बरामद किया गया. शराब तस्कर ने अपने शरीर में ही शराब को छुपा कर रखा था. साथ ही अपने बाइक की डिक्की में भी शराब को छिपाकर तस्करी कर रहा था, जिसे उत्पाद विभाग की टीम ने गिरफ्तार कर लिया.
मोहनपुर इलाके का रहने वाला तस्कर: शराब तस्कर मोहनपुर थाना के कोल्हवा गांव का अभिराम कुमार झारखंड के हंटरगंज से अपने बाइक से शराब तस्करी कर रहा था. शराब तस्कर ने पुलिस से बचने के लिए अपने शरीर में ही 20 केन बियर को छुपा कर रखा हुआ था और ऊपर से जैकेट पहने हुए था, ताकि पुलिस को भनक तक नहीं लग सकी.
शक के आधार पर ली गई तलाशी: उत्पाद पुलिस ने शक के आधार पर उसे रोका और जब तलाशी ली गई तो उसके शरीर में बहुत ही बारीकी से रखे केन बियर को बरामद किया गया. उसके बाइक से भी भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया. अलग-अलग मामलों में कुल 48 बोतल शराब के साथ तीन बाइक भी जब्त किए गए हैं, जबकि 3 शराब तस्कर भी गिरफ्तार किए गए हैं.
"शरीर में छुपाकर शराब की तस्करी की जा रही थी. 20 केन बियर बरामद किए गए हैं. ठंड के मौसम में जैकेट के पीछे इसे छुपा कर रखा गया था. युवक को गिरफ्तार कर इस मामले में आगे की करवाई हो रही है."- प्रेम प्रकाश, सहायक आयुक्त, उत्पाद विभाग, गया