गया: बिहार वापस आए मजदूरों को कंस्ट्रक्शन सेक्टर में रोजगार उपलब्ध कराने के लिए केंदुई स्थित जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र परिसर में एक दिवसीय रोजगार कैंप का आयोजन किया गया. इस नियोजन कैंप में जिले के प्रतिष्ठित बिल्डर्स ने राजमिस्त्री और मजदूरों के लिए 80 नियुक्तियां अधिसूचित की थी.
मौके पर 220 मजदूरों ने रोजगार के लिए आवेदन दिया. जिसमें से 64 लोगों को ऑनस्पॉट नियुक्ती पत्र जारी किया गया. बाकी बचे मजदूरों के लिए भी काम की व्यवस्था की जा रही है.
'64 लोगो को मिला रोजगार'
अपने घर मे रोजगार मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए प्रवासी मजदूर सुधीर ने बताया कि 'वे पहले लुधियाना में लोहा फैक्ट्री में काम करते थे. लॉकडाउन में गया अपने घर आये तो 14 दिन के लिए क्वरटाइन सेंटर में रखा गया. वहां ही हमलोग का संपर्क सूत्र लिया गया था. उसके जरिये सूचना मिला तो आज रोजगार कैम्प में आये है. यहां कंस्ट्रक्शन लाइन में मजदूर का काम मिला है. वे सरकार के इस पहल से काफी खुश हैं.'
'22 जून को शुरू हुआ था रोजगार कैंप'
नियोजन निदेशक भरत जी राम ने बताया कि 22 जून से ही कैम्प शुरू है. हर दिन अलग-अलग स्किल का रोजगार कैम्प लगता है. मंगलवार को कंस्ट्रक्शन सेक्टर में रोजगार के लिए 200 श्रमिकों ने सहभागिता दर्ज की. 200 मजदूर में से वास्तु विहार ने 39 को, बिल्डर मो. सब्बिर की ओर से 9 और बिल्डर रामाकांत ने 16 मजदूरों को काम के लिए चयन किया है. सभी मजदूरों का चयन कार्यस्थल पर कार्य अनुभव और योग्यता के आधार पर किया गया.
आगामी रोजगार कैंप यहां होगा आयोजित
बता दें कि बुधवार 25 जून को टैक्सटाइल्स और पावर लूम सेक्टर में काम करने की इच्छा रखने वाले मजदूरों के लिए मानपुर के पटवा टोली में रोजगार कैंप आयोजित की जाएगी. वहीं, 25 जून 2020 को कृष्णा टेक प्राइवेट लिमिटेड की ओर से टेलीकॉलर एवं कंप्यूटर ऑपरेटर के लिए 325 रिक्तियां के लिए रोजगार शिविर का आयोजन निबंधन कार्यालय में किया जाएगा.
गौरतलब है कि कोरोना वायरस के बचाव को लेकर देशभर में लागू लॉकडाउन में प्रवासी मजदूर अपने घर वापस लौट गए है. न मजदूरों को वापस दूसरे राज्य में जाने की जरूरत नही पड़े. इसके लिए बिहार सरकार ने प्रवासी मजदूरों के उनके स्किल के अनुसार बिहार राज्य में रोजगार मुहैया करवा रही है. इसी के तहत गया के निबंधन व परामर्श केंद्र में रोजगार कैम्प लगाया जा रहा है.