ETV Bharat / state

Gaya News : गया में कबाड़ से बनाई इलेक्ट्रिक बाइक.. मैकेनिक मनवाया जुगाड़ तकनीक का लोहा

गया में कबाड़ से बनाई इलेक्ट्रिक बाइक को देखने लोगों की भीड़ जुट रही है. एक मैकेनिक ने अपनी जुगाड़ तकनीक की बदौलत कबाड़ खरीदकर उसे बैट्री से चलने वाली बाइक में तब्दील कर दिया. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 28, 2023, 5:59 PM IST

देखें कबाड़ से बनी इलेक्ट्रिक बाइक

गया : बिहार के गया में जुगाड़ तकनीक का फिर एक अनोखा उदाहरण देखने को मिला है. यहां एक मैकेनिक ने कमाल की इंजीनियरिंग दिखाई है. उसने यूट्यूब से आईडिया लेकर पेट्रोल की कीमतों से निजात पाने के लिए कबाड़ से बॉडी खरीदकर बैटरी से चलने वाली बाइक तैयार कर दी. अब उसकी बाइक धड़ल्ले से 400 किलोग्राम वजन लेकर भी सरपट दौड़ रही है. कंपनी की बाइक से बेहतर वह अपनी बाइक को मानता है.

ये भी पढ़ें : जुगाड़ तकनीक का कमाल, लाइटिंग कंडक्टर से होगी ठनका से होने वाली मौतों में कमी

पेट्रोल की बढ़ती कीमतों से हुआ था बेहाल : गया के मानपुर के पटवाटोली में हैंडलूम मशीनों के अलावे बाइक की मैकेनिक का काम करने वाले रामजी प्रसाद पेट्रोल की बढ़ती कीमतों से काफी परेशान थे. रोज इससे निजात पाने के लिए आईडिया सोचा करते थे. इस बीच उन्हें बैट्री से चलने वाली बाइक बनाने का आइडिया आया. सोचा कि जब टोटो वाहन बैट्री से चल सकता है, स्कूटी बैटरी से चल सकती है, तो बाइक बैटरी से क्यों नहीं चल सकती है. इसके बाद राम जी ने बैटरी से चलने वाली बाइक बनाने की ठान ली और इसे लेकर दिमाग लगाने लगा.
यूट्यूब से मिला आईडिया :इसी बीच उसने यूट्यूब पर सर्च करना शुरू किया. यूट्यूब से उसे आईडिया मिला जो कि बाइक में लगने वाली बैटरी का था. इसके बाद रामजी प्रसाद ने दिल्ली से बैटरी मंगवाई जो कि मीडियम साइज की थी. इसके बाद बाइक चलने के लिए मोटर पार्ट्स कोलकाता से मंगवाए. इन सामानों को खरीदने के बाद उसने खुद ही बाइक बनाने का काम शुरू कर दिया.

"पेट्रोल के झंझट से मुक्ति पाने के लिए बैट्री से चलने वाली बाइक का आइडिया आया. इसके लिए कबाड़ से बाइक की बाॅडी और अन्य पार्ट खरीदी. दिल्ली और कोलकाता से बैट्री और अन्य पार्ट्स मंगवाए और यू-ट्यूब से थोड़ा आईडिया लेकर अपनी इलेक्ट्रिक बाइक बना ली. इसपर 400 किलो का वजन रखकर भी आराम से चला जा सकता है. इस बैटरी की गारंटी 7 साल की है. इस तरह 7 साल पेट्रोल खर्चों से निजात पाएगा" - रामजी प्रसाद, मैकेनिक

कबाड़ से बनी इलेक्ट्रिक बाइक
कबाड़ से बनी इलेक्ट्रिक बाइक

कबाड़ी से खरीदा बाइक का पार्ट्स : इस बीच उसने बाइक तैयार करने के लिए कबाड़ी से बॉडी की खरीदारी की कबाड़ के बाइक की टूटी फूटी बॉडी खरीदने के बाद उसने बाइक के पहिये आदि की भी खरीदारी की. इस तरह दिन- रात एक कर के उसने कुछ दिनों में ही बैटरी से चलने वाली बाइक तैयार कर दी. इसका लुक भी बेहतर बना दिया. बॉडी पर यह भी लिख दिया 'किसी की नजर ना लगे'.

आश्चर्यचकित हो रहे लोग : रामजी की इंजीनियरिंग को देख लोग आश्चर्यचकित हो रहे हैं. एक बार उन्हें विश्वास नहीं हो पाता है कि एक सामान्य आदमी ने बैटरी से चलने वाली बाइक तैयार कर दी है. वही राम जी को गर्व है कि उसने पेट्रोल की समस्या से निजात पाने के लिए बैटरी से चलने वाली बाइक तैयार कर दी. वह बताता है कि इस बैटरी की गारंटी 7 साल की है. इस तरह 7 साल पेट्रोल खर्चों से निजात पाएगा. वहीं, मोटर की भी गारंटी है. उसे औसतन 5 रुपए खर्च हो सकते हैं, जो कि बैटरी चार्ज का है. इसके अलावा कोई खर्च नहीं है.

बाइक की लागत 40 हजार : उसने बताया कि वह अन्य कंपनियों की बाइक की तरह अपनी बाइक को तेजी से दौड़ा सकता है. उतने किलोमीटर चल सकता है. इतना ही नहीं 3 से 4 लोग एक साथ इस पर बैठ सकते हैं. राम जी का दावा है कि इसपर 400 किलो का वजन रखकर भी आराम से चला जा सकता है. इस तरह फिलहाल रामजी प्रसाद की बाइक सड़कों पर दौड़ रही है. वहीं, बैटरी से चलने वाली बाइक को देख कर लोग हैरान भी हो रहे हैं. उसकी बाइक की कीमत में कुल लागत 35 से 40 हजार के बीच का आया है.

बैटरी से चलने वाली स्कूटी मार्केट में: इन दिनों मार्केट में बैटरी से चलने वाली स्कूटी आई हुई है, लेकिन इससे रामजी प्रसाद के बाइक भिन्न दिखती है. रामजी की बाइक रफ यूज में आराम से चलती है, जबकि स्कूटी को यदि मेंटेन कर नहीं रखा जाए तो वह खराब हो जाती है. वहीं, स्कूटी की कीमत कुछ ज्यादा है, लेकिन रामजी प्रसाद की बैटरी वाली बाइक इससे कहीं ज्यादा सस्ती है.

देखें कबाड़ से बनी इलेक्ट्रिक बाइक

गया : बिहार के गया में जुगाड़ तकनीक का फिर एक अनोखा उदाहरण देखने को मिला है. यहां एक मैकेनिक ने कमाल की इंजीनियरिंग दिखाई है. उसने यूट्यूब से आईडिया लेकर पेट्रोल की कीमतों से निजात पाने के लिए कबाड़ से बॉडी खरीदकर बैटरी से चलने वाली बाइक तैयार कर दी. अब उसकी बाइक धड़ल्ले से 400 किलोग्राम वजन लेकर भी सरपट दौड़ रही है. कंपनी की बाइक से बेहतर वह अपनी बाइक को मानता है.

ये भी पढ़ें : जुगाड़ तकनीक का कमाल, लाइटिंग कंडक्टर से होगी ठनका से होने वाली मौतों में कमी

पेट्रोल की बढ़ती कीमतों से हुआ था बेहाल : गया के मानपुर के पटवाटोली में हैंडलूम मशीनों के अलावे बाइक की मैकेनिक का काम करने वाले रामजी प्रसाद पेट्रोल की बढ़ती कीमतों से काफी परेशान थे. रोज इससे निजात पाने के लिए आईडिया सोचा करते थे. इस बीच उन्हें बैट्री से चलने वाली बाइक बनाने का आइडिया आया. सोचा कि जब टोटो वाहन बैट्री से चल सकता है, स्कूटी बैटरी से चल सकती है, तो बाइक बैटरी से क्यों नहीं चल सकती है. इसके बाद राम जी ने बैटरी से चलने वाली बाइक बनाने की ठान ली और इसे लेकर दिमाग लगाने लगा.
यूट्यूब से मिला आईडिया :इसी बीच उसने यूट्यूब पर सर्च करना शुरू किया. यूट्यूब से उसे आईडिया मिला जो कि बाइक में लगने वाली बैटरी का था. इसके बाद रामजी प्रसाद ने दिल्ली से बैटरी मंगवाई जो कि मीडियम साइज की थी. इसके बाद बाइक चलने के लिए मोटर पार्ट्स कोलकाता से मंगवाए. इन सामानों को खरीदने के बाद उसने खुद ही बाइक बनाने का काम शुरू कर दिया.

"पेट्रोल के झंझट से मुक्ति पाने के लिए बैट्री से चलने वाली बाइक का आइडिया आया. इसके लिए कबाड़ से बाइक की बाॅडी और अन्य पार्ट खरीदी. दिल्ली और कोलकाता से बैट्री और अन्य पार्ट्स मंगवाए और यू-ट्यूब से थोड़ा आईडिया लेकर अपनी इलेक्ट्रिक बाइक बना ली. इसपर 400 किलो का वजन रखकर भी आराम से चला जा सकता है. इस बैटरी की गारंटी 7 साल की है. इस तरह 7 साल पेट्रोल खर्चों से निजात पाएगा" - रामजी प्रसाद, मैकेनिक

कबाड़ से बनी इलेक्ट्रिक बाइक
कबाड़ से बनी इलेक्ट्रिक बाइक

कबाड़ी से खरीदा बाइक का पार्ट्स : इस बीच उसने बाइक तैयार करने के लिए कबाड़ी से बॉडी की खरीदारी की कबाड़ के बाइक की टूटी फूटी बॉडी खरीदने के बाद उसने बाइक के पहिये आदि की भी खरीदारी की. इस तरह दिन- रात एक कर के उसने कुछ दिनों में ही बैटरी से चलने वाली बाइक तैयार कर दी. इसका लुक भी बेहतर बना दिया. बॉडी पर यह भी लिख दिया 'किसी की नजर ना लगे'.

आश्चर्यचकित हो रहे लोग : रामजी की इंजीनियरिंग को देख लोग आश्चर्यचकित हो रहे हैं. एक बार उन्हें विश्वास नहीं हो पाता है कि एक सामान्य आदमी ने बैटरी से चलने वाली बाइक तैयार कर दी है. वही राम जी को गर्व है कि उसने पेट्रोल की समस्या से निजात पाने के लिए बैटरी से चलने वाली बाइक तैयार कर दी. वह बताता है कि इस बैटरी की गारंटी 7 साल की है. इस तरह 7 साल पेट्रोल खर्चों से निजात पाएगा. वहीं, मोटर की भी गारंटी है. उसे औसतन 5 रुपए खर्च हो सकते हैं, जो कि बैटरी चार्ज का है. इसके अलावा कोई खर्च नहीं है.

बाइक की लागत 40 हजार : उसने बताया कि वह अन्य कंपनियों की बाइक की तरह अपनी बाइक को तेजी से दौड़ा सकता है. उतने किलोमीटर चल सकता है. इतना ही नहीं 3 से 4 लोग एक साथ इस पर बैठ सकते हैं. राम जी का दावा है कि इसपर 400 किलो का वजन रखकर भी आराम से चला जा सकता है. इस तरह फिलहाल रामजी प्रसाद की बाइक सड़कों पर दौड़ रही है. वहीं, बैटरी से चलने वाली बाइक को देख कर लोग हैरान भी हो रहे हैं. उसकी बाइक की कीमत में कुल लागत 35 से 40 हजार के बीच का आया है.

बैटरी से चलने वाली स्कूटी मार्केट में: इन दिनों मार्केट में बैटरी से चलने वाली स्कूटी आई हुई है, लेकिन इससे रामजी प्रसाद के बाइक भिन्न दिखती है. रामजी की बाइक रफ यूज में आराम से चलती है, जबकि स्कूटी को यदि मेंटेन कर नहीं रखा जाए तो वह खराब हो जाती है. वहीं, स्कूटी की कीमत कुछ ज्यादा है, लेकिन रामजी प्रसाद की बैटरी वाली बाइक इससे कहीं ज्यादा सस्ती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.