ETV Bharat / state

गया- 87 से 95 साल के बुजुर्ग मतदाता बूथ पर पहुंचकर कर रहे हैं वोट. जज्बे को सलाम - विधानसभा चुनाव की तैयारी

गया के टिकारी विधानसभा क्षेत्र के कई बूथों पर बुजुर्गों की संख्या अधिक दिखायी दे रही है. 87 से 95 साल के ऐसे मतदाता जिन्हें पोस्टल बैलेट की सुविधा दी गई थी. लेकिन वो बूथ तक मतदान करने पहुंच रहे हैं.

gaya
गया
author img

By

Published : Oct 28, 2020, 2:43 PM IST

गया: पहले चरण में 28 अक्टूबर को सुबह से बिहार के कई जिलों में सुबह से ही चुनाव की प्रक्रिया जारी है. जिसमें मतदाता बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. खास बात यह है कि इस बार बूथों पर बुजुर्ग मतदाताओं की संख्या काफी है. स्थिति यह है कि 90 साल के बुजुर्ग भी बूथ पर पहुंचकर वोट कर रहे हैें.

बुजुर्ग मतदाताओं में दिख रहा जोश
विधानसभा चुनाव में बुजुर्ग मतदाता भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं. जिला के टिकारी विधानसभा क्षेत्र के कुतलुपुर ग्राम स्थित मतदान केंद्र संख्या 169 पर 87 वर्षीय मतदाता बैजनाथ शर्मा व्हील चेयर से मतदान करने पहुंचे. वहीं, 97 वर्षीय मतदाता भोला सिंह ने भी मतदान कर खुशी जाहिर की. इसके साथ ही लोगों से शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की.

महापर्व का हिस्सा बनने की खुशी
मतदान केन्द्र पहुंचे मतदाता बैजनाथ शर्मा से जब पोस्टल बैलेट उपयोग न करने का कारण पूछा गया. इसके बाद बैजनाथ शर्मा ने बताया कि लोकतंत्र के इस महापर्व का हिस्सा साक्षात रूप से बनने का उत्साह ही अलग होता है. उन्होंने कहा कि मेरा मत एक बेहतर शासन के लिए जाएगा. वहीं, भोला सिंह कहते है कि लोकतंत्र के इस महापर्व का हिस्सा बनकर सुखद अनुभव हो रहा है.

गया: पहले चरण में 28 अक्टूबर को सुबह से बिहार के कई जिलों में सुबह से ही चुनाव की प्रक्रिया जारी है. जिसमें मतदाता बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. खास बात यह है कि इस बार बूथों पर बुजुर्ग मतदाताओं की संख्या काफी है. स्थिति यह है कि 90 साल के बुजुर्ग भी बूथ पर पहुंचकर वोट कर रहे हैें.

बुजुर्ग मतदाताओं में दिख रहा जोश
विधानसभा चुनाव में बुजुर्ग मतदाता भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं. जिला के टिकारी विधानसभा क्षेत्र के कुतलुपुर ग्राम स्थित मतदान केंद्र संख्या 169 पर 87 वर्षीय मतदाता बैजनाथ शर्मा व्हील चेयर से मतदान करने पहुंचे. वहीं, 97 वर्षीय मतदाता भोला सिंह ने भी मतदान कर खुशी जाहिर की. इसके साथ ही लोगों से शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की.

महापर्व का हिस्सा बनने की खुशी
मतदान केन्द्र पहुंचे मतदाता बैजनाथ शर्मा से जब पोस्टल बैलेट उपयोग न करने का कारण पूछा गया. इसके बाद बैजनाथ शर्मा ने बताया कि लोकतंत्र के इस महापर्व का हिस्सा साक्षात रूप से बनने का उत्साह ही अलग होता है. उन्होंने कहा कि मेरा मत एक बेहतर शासन के लिए जाएगा. वहीं, भोला सिंह कहते है कि लोकतंत्र के इस महापर्व का हिस्सा बनकर सुखद अनुभव हो रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.