गया: जिले में दशहरा का पर्व बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. विजयादशमी के दिन रावण, कुम्भकर्ण और मेघनाद का पुतला दहन करने की परंपरा है. इसको लेकर तमाम जगहों पर तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं.
मानपुर में दहन होगा 50 फीट का रावण
रावण वध समिति ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि मानपुर प्रखंड के रसलपुर गांव में पिछले 24 सालों से रावण वध समारोह का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस साल प्रखंड में 50 फीट के रावण और 45 फीट के कुम्भकर्ण और मेघनाद के पुतलों का दहन किया जाएगा. विजयादशमी के दिन राम, लक्ष्मण और हनुमान की झांकी गाजे-बाजे के साथ निकाली जाएगी. उसके बाद रसलपुर उच्च विद्यालय के समीप मैदान में श्रीराम और रावण की सेना की बीच युद्ध होगा. युद्ध के दौरान श्री राम की सेना रावण की सेना को परास्त करेंगी. उसके बाद राम के जरिए कुम्भकर्ण और रावण का वध किया जाएगा. इस दौरान हजारों लोगों की भीड़ मौजूद रहेगी.
असत्य पर जीत का पर्व है विजयादशमी
दशहरा असत्य पर सत्य की जीत का त्योहार है. इसको विजया दशमी के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन भगवान राम ने लंकापति रावण से युद्ध कर संसार को यह संदेश दिया कि बुराई चाहे कितनी भी बड़ी क्यों ना हो, अच्छाई के सामने ज्यादा दिनों तक टिक नहीं सकती.