ETV Bharat / state

सोमवार से भक्तों के लिए भगवान हुए 'UNLOCK', खोले गए विष्णुपद मंदिर के कपाट

अनलॉक-1.0 में सोमवार से देश के मंदिर खोले गए. गया के विष्णुपद मंदिर को भी महापूजा के बाद खोल दिया गया. वहीं बीटीएमसी ने महाबोधि मंदिर को भी दस जून से खोलने का फैसला लिया है.

Vishnupad Mandir
Vishnupad Mandir
author img

By

Published : Jun 8, 2020, 1:04 PM IST

गया: अनलॉक 1.0 में 8 जून से देशभर के मंदिरों को खोला गया. इसी कड़ी में गया स्थित विष्णुपद मंदिर के कपाट भी महापूजा के बाद खोल दिए गए. मंदिर के पंडा समुदाय ने नारियल फोड़ कर महापूजा की और इसके बाद मंदिर के पट आम लोगों के लिए खोल दिए. विष्णुपद मंदिर खुलने को लेकर स्थानीय श्रद्धालुओं में भी खासा उत्साह दिखा. सुबह से ही श्रद्धालु मन्दिर के गेट पर डटे नजर आए.

Vishnupad Mandir
खोले गए विष्णुपद मंदिर के कपाट

सोमवार को महापूजा का आयोजन
सभी श्रद्धालु सोशल डिस्टसिंग के लिए बनाए गए वर्गाकार चिन्ह में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे. गर्भगृह में पूजा अर्चना करवा रहे पंडा ने बताया कि सोमवार को महापूजा का आयोजन किया गया था. इसके बाद ही मंदिर के कपाट खोले गए. विष्णुपद मंदिर की ख्याति पूरी दुनिया में है. यहां पूरी दुनिया से श्रद्धालु अपने पितरों को मोक्ष दिलाने के लिए पिंडदान करते हैं. लॉकडाउन में श्रद्धालुओं का आना बंद हो गया था. ऐसे में इस मंदिर से जुड़ी 'एक पिंड और एक मुंड' प्रथा को विष्णुपद प्रबंधकारिणी समिति ने जीवित रखा. समिति के सदस्य गजाधर लाल पाठक ने मुख्य द्वार पर नारियल फोड़कर मंदिर के कपाट खोले.

Vishnupad Mandir
विष्णुपद मंदिर के मुख्यद्वार पर पूजा करते पंडा

श्रद्धालुओं को मास्क लगाना अनिवार्य
गजाधर लाल पाठक ने बताया कि सुबह 5 बजे मंदिर के गर्भगृह में महापूजा आयोजित की गई. उसके बाद मुख्य दरवाजे पर पूजा कर नारियल फोड़कर कपाट खोले गए. मंदिर में श्रद्धालुओं को मास्क लगाना अनिवार्य है. वहीं सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ख्याल रखा जा रहा है. अभी श्रद्धालुओं की भीड़ कम है तो फिलहाल दिक्कत नहीं हो रही है. मन्दिर का गर्भगृह बड़ा है इसलिए एकबार में दस भक्तों के प्रवेश की अनुमति दी गई है. जिले के छोटे से बड़े सभी मंदिरों को खोल दिया गया है. बीटीएमसी ने महाबोधि मंदिर को भी दस जून से खोलने का फैसला लिया है. फिलहाल वहां सैनिटाइजेशन किया जा रहा है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

गया: अनलॉक 1.0 में 8 जून से देशभर के मंदिरों को खोला गया. इसी कड़ी में गया स्थित विष्णुपद मंदिर के कपाट भी महापूजा के बाद खोल दिए गए. मंदिर के पंडा समुदाय ने नारियल फोड़ कर महापूजा की और इसके बाद मंदिर के पट आम लोगों के लिए खोल दिए. विष्णुपद मंदिर खुलने को लेकर स्थानीय श्रद्धालुओं में भी खासा उत्साह दिखा. सुबह से ही श्रद्धालु मन्दिर के गेट पर डटे नजर आए.

Vishnupad Mandir
खोले गए विष्णुपद मंदिर के कपाट

सोमवार को महापूजा का आयोजन
सभी श्रद्धालु सोशल डिस्टसिंग के लिए बनाए गए वर्गाकार चिन्ह में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे. गर्भगृह में पूजा अर्चना करवा रहे पंडा ने बताया कि सोमवार को महापूजा का आयोजन किया गया था. इसके बाद ही मंदिर के कपाट खोले गए. विष्णुपद मंदिर की ख्याति पूरी दुनिया में है. यहां पूरी दुनिया से श्रद्धालु अपने पितरों को मोक्ष दिलाने के लिए पिंडदान करते हैं. लॉकडाउन में श्रद्धालुओं का आना बंद हो गया था. ऐसे में इस मंदिर से जुड़ी 'एक पिंड और एक मुंड' प्रथा को विष्णुपद प्रबंधकारिणी समिति ने जीवित रखा. समिति के सदस्य गजाधर लाल पाठक ने मुख्य द्वार पर नारियल फोड़कर मंदिर के कपाट खोले.

Vishnupad Mandir
विष्णुपद मंदिर के मुख्यद्वार पर पूजा करते पंडा

श्रद्धालुओं को मास्क लगाना अनिवार्य
गजाधर लाल पाठक ने बताया कि सुबह 5 बजे मंदिर के गर्भगृह में महापूजा आयोजित की गई. उसके बाद मुख्य दरवाजे पर पूजा कर नारियल फोड़कर कपाट खोले गए. मंदिर में श्रद्धालुओं को मास्क लगाना अनिवार्य है. वहीं सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ख्याल रखा जा रहा है. अभी श्रद्धालुओं की भीड़ कम है तो फिलहाल दिक्कत नहीं हो रही है. मन्दिर का गर्भगृह बड़ा है इसलिए एकबार में दस भक्तों के प्रवेश की अनुमति दी गई है. जिले के छोटे से बड़े सभी मंदिरों को खोल दिया गया है. बीटीएमसी ने महाबोधि मंदिर को भी दस जून से खोलने का फैसला लिया है. फिलहाल वहां सैनिटाइजेशन किया जा रहा है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.