गया: अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक लापरवाही का मामला सामने आया है. यहां एक मरीज ने आरोप लगाया है कि डॉक्टरों ने उसके हाइड्रोसील के बजाए पैर का ऑपरेशन कर दिया. इस मामले की सुर्खियों के बाद अस्पताल प्रशासन ने एक जांच टीम का गठन किया है.
मामला मगध क्षेत्र के सबसे बड़े अस्पताल अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज का है. यहां हाइड्रोसील का इलाज कराने आए मरीज भुवनेश्वर यादव ने बताया कि दो सितंबर को हाइड्रोसील के ऑपरेशन के लिए अस्पताल में भर्ती हुआ था. सभी प्रक्रिया पूरी करने के बाद मंगलवार को ऑपरेशन थिएटर में हाइड्रोसील के बजाए डॉक्टरों ने दायें पैर का ऑपरेशन कर दिया.
'कैसे चलेगा जीविकोपार्जन'
भुवनेश्वर यादव ने बताया कि ऑपरेशन के दौरान डॉक्टरों को मना भी किया. उन्हें बताया भी कि पैर में कोई समस्या नहीं है. यहां हाइड्रोसील के ऑपरेशन कराने के लिए आया हूं. लेकिन डॉक्टरों ने बात को अनसुना कर दायें पैर का ऑपरेशन कर दिया. राजमिस्त्री का काम कर जीविकोपार्जन चलाता था. इस हालत में अब कैसे काम करूंगा?
जांच के लिए बनाया गया कमेटी
वहीं, इस मामले में अस्पताल के अधीक्षक डॉ विजय कृष्ण प्रसाद ने बताया इस मामले के लिए जांच कमेटी बनाई गई है. प्रथम दृष्टया में डॉक्टर ने बताया मरीज के पैर में फाइलेरिया था. हाइड्रोसील के ऑपरेशन से पहले इसका ऑपरेशन करना जरूरी था. इसका ऑपरेशन नहीं होने पर इंफेक्शन का डर था. लेकिन कमेटी की रिपोर्ट के बाद ही मामले की सत्यता का पता चल सकेगा.