ETV Bharat / state

गया में मिला कोरोना का एक और मरीज, DM और SSP ने किया निरीक्षण - एसएसपी राजीव मिश्रा

गया नगर निगम के कर्मचारियों की ओर से पूरे क्षेत्र के एक-एक घर को सैनिटाइज किया जा रहा है. गया नगर निगम कर्मचारी करीब 6 टैंकर से पीपी प्रोटेक्शन ड्रेस के साथ सभी घरों को सैनिटाइजेशन का कार्य कर रहे हैं. सभी घरों, नालियों के पास और खुले जगह पर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कर रहे हैं.

कोरोना के संक्रमित मरीज के इलाके का निरिक्षण
कोरोना के संक्रमित मरीज के इलाके का निरिक्षण
author img

By

Published : Apr 2, 2020, 8:07 PM IST

गया: जिले में कोरोना वायरस का दूसरा मामला सामने आते ही डीएम और एसएसपी ने गया के गुरुद्वारा रोड का निरीक्षण किया. डीएम के निर्देश पर परिवार के लोगों को आइसोलेशन वार्ड में भेजा गया और मोहल्ले के एक-एक घर को सैनिटाइज किया जा रहा है. बीते रात से ही 3 किलोमीटर के एरिया को सील किया गया.

डीएम और एसपी ने गुरुद्वारा रोड का किया निरीक्षण
डीएम अभिषेक सिंह और एसएसपी राजीव मिश्रा की ओर से संयुक्त रूप से गया रेलवे स्टेशन के पास गुरुद्वारा रोड का जायजा लिया गया. कोरोना पॉजिटिव मरीज के घर और उसके आस पास के मुहल्ले का मुआयना किया गया. इस मुहल्ला में लगभग 300 घर हैं. कोविड 19 के पॉजिटिव मरीज को और उनके परिवार के सभी 9 सदस्यों को एएनएमसीएच में इलाजरत किया गया है.

एक-एक घर को किया जा रहा सैनिटाइज
वहीं, गया नगर निगम के कर्मचारियों की ओर से पूरे क्षेत्र के एक-एक घर को सैनिटाइज किया जा रहा है. गया नगर निगम कर्मचारी करीब 6 टैंकर से पीपी प्रोटेक्शन ड्रेस के साथ सभी घरों को सैनिटाइजेशन का कार्य कर रहे हैं. सभी घरों, नालियों के पास और खुले जगह पर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कर रहे हैं. साथ ही आस-पास के सभी सड़कों को भी सैनिटाइज किया जा रहा है.

gaya
कोरोना के संक्रमित मरीज के इलाके का निरिक्षण

निरीक्षण के दौरान डीएम ने दिए कई निर्देश
निरीक्षण के दौरान डीएम ने निर्देश दिए कि सभी घरों के दरवाजे और खिड़कियों को अच्छी तरह से सेनीटाइज किया जाए. उन्होंने बताया कि पॉजिटिव मरीज के घर के सभी लोगों को एएनएमसीएच के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. साथ ही सभी लोगों के सैंपल जांच हेतु भेजा गया है. डीएम ने कहा कि उस एरिया में 4 मेडिकल टीम गई है और उस परिधि के सभी गलियों के सभी घर के एक एक व्यक्ति की जांच की जा रही है. सभी लोगों को होम क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है.

इनकी रही मौजूदगी
इस अवसर पर गया नगर निगम के नगर आयुक्त सावन कुमार, सिविल सर्जन बीके सिंह, सदर अनुमंडल अधिकारी सत्येंद्र प्रसाद, डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉ. देवाशीष, नगर प्रखंड के प्रखंड विकास अधिकारी और डीपीएम निलेश कुमार सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहे.

गया: जिले में कोरोना वायरस का दूसरा मामला सामने आते ही डीएम और एसएसपी ने गया के गुरुद्वारा रोड का निरीक्षण किया. डीएम के निर्देश पर परिवार के लोगों को आइसोलेशन वार्ड में भेजा गया और मोहल्ले के एक-एक घर को सैनिटाइज किया जा रहा है. बीते रात से ही 3 किलोमीटर के एरिया को सील किया गया.

डीएम और एसपी ने गुरुद्वारा रोड का किया निरीक्षण
डीएम अभिषेक सिंह और एसएसपी राजीव मिश्रा की ओर से संयुक्त रूप से गया रेलवे स्टेशन के पास गुरुद्वारा रोड का जायजा लिया गया. कोरोना पॉजिटिव मरीज के घर और उसके आस पास के मुहल्ले का मुआयना किया गया. इस मुहल्ला में लगभग 300 घर हैं. कोविड 19 के पॉजिटिव मरीज को और उनके परिवार के सभी 9 सदस्यों को एएनएमसीएच में इलाजरत किया गया है.

एक-एक घर को किया जा रहा सैनिटाइज
वहीं, गया नगर निगम के कर्मचारियों की ओर से पूरे क्षेत्र के एक-एक घर को सैनिटाइज किया जा रहा है. गया नगर निगम कर्मचारी करीब 6 टैंकर से पीपी प्रोटेक्शन ड्रेस के साथ सभी घरों को सैनिटाइजेशन का कार्य कर रहे हैं. सभी घरों, नालियों के पास और खुले जगह पर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कर रहे हैं. साथ ही आस-पास के सभी सड़कों को भी सैनिटाइज किया जा रहा है.

gaya
कोरोना के संक्रमित मरीज के इलाके का निरिक्षण

निरीक्षण के दौरान डीएम ने दिए कई निर्देश
निरीक्षण के दौरान डीएम ने निर्देश दिए कि सभी घरों के दरवाजे और खिड़कियों को अच्छी तरह से सेनीटाइज किया जाए. उन्होंने बताया कि पॉजिटिव मरीज के घर के सभी लोगों को एएनएमसीएच के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. साथ ही सभी लोगों के सैंपल जांच हेतु भेजा गया है. डीएम ने कहा कि उस एरिया में 4 मेडिकल टीम गई है और उस परिधि के सभी गलियों के सभी घर के एक एक व्यक्ति की जांच की जा रही है. सभी लोगों को होम क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है.

इनकी रही मौजूदगी
इस अवसर पर गया नगर निगम के नगर आयुक्त सावन कुमार, सिविल सर्जन बीके सिंह, सदर अनुमंडल अधिकारी सत्येंद्र प्रसाद, डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉ. देवाशीष, नगर प्रखंड के प्रखंड विकास अधिकारी और डीपीएम निलेश कुमार सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.