गया: बिहार का मैनचेस्टर कहा जाने वाला गया अपनी माटी के लिए दुनियाभर में मशहूर है. यहां का मानपुर किसी पहचान का मोहताज नहीं है. इसी मानपुर के आदर्श ने बॉलीवुड में गहने डिजाइन कर इस इलाके का नाम रोशन किया है.
मणिकर्णिका के लिए डिजाइन किए गहने
आदर्श ने बॉलीवुड में ज्वेलरी डिजाइन की बदौलत अपनी पहचान बनाई है. हाल ही में आई बॉलीवुड फिल्म मणिकर्णिका में अभिनेत्री कंगना राणावत और गंगाधर के लिए आदर्श ने ही ज्वेलरी डिजाइन की है. मानपुर में गोपालगंज रोड स्थित पुलिस अड्डा के पास क्रिकेटर पृथ्वी सॉ के घर के सामने वाली गली में ही आदर्श का घर है.
परिवार का पेट पालते हैं आदर्श
आदर्श के पिता अब इस दुनिया में नहीं हैं, इसलिए उन्हें ही अपने परिवार का भरण पोषण करना पड़ता है. आदर्श के चाचा गुप्तेश्वर आभूषण की दुकान चलाते हैं. आदर्श को बचपन से ही डिजाइन बनाने का शौक है. कभी एक जमाने में मोहल्ले की लड़कियां आदर्श से हाथ में मेहंदी लगवाने आती थीं. आदर्श तरह तरह के डिजाइन के मेहंदी लगाते थे.
आदर्श की पढ़ाई-लिखाई
आदर्श ने गया के टावर चौक के पास एक दुकान में ज्वेलरी बनाना सीखते थे. इंटर पास होने के बाद आदर्श ने निफ्ट का एंट्रेंस पास किया और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन डिजाइनिंग से अपनी पढ़ाई पूरी की. इसके बाद 2009 में पढ़ाई के लिए वह हैदराबाद चले गए.
भारत सरकार से पुरस्कृत किया गया
बता दें कि आदर्श को भारत सरकार की तरफ से पुरस्कृत भी किया गया है. आदर्श वर्तमान में आम्रपाली से जुड़कर ज्वेलरी डिजाइन कर रहे हैं. आदर्श ने कंगना रानावत, अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी, आलिया भट्ट और अदिति राव के लिए भी गहने डिजाइन किये हैं.
परिवार वालों को है गर्व
आदर्श की मां ने हमारी टीम को आदर्श द्वारा डिजाइन किए कुछ गहने दिखाए. उनकी मां ने बताया कि आदर्श शुरु से ही गहनों की डिजाइन करते थे. आज उनके इस शौक ने घर परिवार के साथ-साथ मानपुर और गया का नाम रौशन किया है. पूरा परिवार आदर्श की तरक्की पर खुश है. उन्होंने कहा कि बेटे ने बोला है कि अपनी शादी में मेरे लिए गहना डिजाइन करेगा. आज पूरा परिवार आदर्श के उपर गर्व महसूस कर रहा है.