ETV Bharat / state

गया का यह लाल है दुनियाभर में मशहूर, 'मणिकर्णिका' के लिए डिजाइन किए गहने - bolywood

आदर्श ने बॉलीवुड में ज्वेलरी डिजाइन की बदौलत अपनी पहचान बनाई है. हाल ही में आई बॉलीवुड फिल्म मणिकर्णिका में अभिनेत्री कंगना राणावत और गंगाधर के लिए आदर्श ने ही ज्वेलरी डिजाइन की है.

आदर्श की डिजाइन की हुई ज्वैलरी दिखाते परिजन
author img

By

Published : Feb 9, 2019, 5:05 AM IST

गया: बिहार का मैनचेस्टर कहा जाने वाला गया अपनी माटी के लिए दुनियाभर में मशहूर है. यहां का मानपुर किसी पहचान का मोहताज नहीं है. इसी मानपुर के आदर्श ने बॉलीवुड में गहने डिजाइन कर इस इलाके का नाम रोशन किया है.

आदर्श की डिजाइन की हुई ज्वैलरी दिखाते परिजन
undefined

मणिकर्णिका के लिए डिजाइन किए गहने
आदर्श ने बॉलीवुड में ज्वेलरी डिजाइन की बदौलत अपनी पहचान बनाई है. हाल ही में आई बॉलीवुड फिल्म मणिकर्णिका में अभिनेत्री कंगना राणावत और गंगाधर के लिए आदर्श ने ही ज्वेलरी डिजाइन की है. मानपुर में गोपालगंज रोड स्थित पुलिस अड्डा के पास क्रिकेटर पृथ्वी सॉ के घर के सामने वाली गली में ही आदर्श का घर है.

परिवार का पेट पालते हैं आदर्श
आदर्श के पिता अब इस दुनिया में नहीं हैं, इसलिए उन्हें ही अपने परिवार का भरण पोषण करना पड़ता है. आदर्श के चाचा गुप्तेश्वर आभूषण की दुकान चलाते हैं. आदर्श को बचपन से ही डिजाइन बनाने का शौक है. कभी एक जमाने में मोहल्ले की लड़कियां आदर्श से हाथ में मेहंदी लगवाने आती थीं. आदर्श तरह तरह के डिजाइन के मेहंदी लगाते थे.

आदर्श की पढ़ाई-लिखाई
आदर्श ने गया के टावर चौक के पास एक दुकान में ज्वेलरी बनाना सीखते थे. इंटर पास होने के बाद आदर्श ने निफ्ट का एंट्रेंस पास किया और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन डिजाइनिंग से अपनी पढ़ाई पूरी की. इसके बाद 2009 में पढ़ाई के लिए वह हैदराबाद चले गए.

undefined

भारत सरकार से पुरस्कृत किया गया
बता दें कि आदर्श को भारत सरकार की तरफ से पुरस्कृत भी किया गया है. आदर्श वर्तमान में आम्रपाली से जुड़कर ज्वेलरी डिजाइन कर रहे हैं. आदर्श ने कंगना रानावत, अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी, आलिया भट्ट और अदिति राव के लिए भी गहने डिजाइन किये हैं.

परिवार वालों को है गर्व
आदर्श की मां ने हमारी टीम को आदर्श द्वारा डिजाइन किए कुछ गहने दिखाए. उनकी मां ने बताया कि आदर्श शुरु से ही गहनों की डिजाइन करते थे. आज उनके इस शौक ने घर परिवार के साथ-साथ मानपुर और गया का नाम रौशन किया है. पूरा परिवार आदर्श की तरक्की पर खुश है. उन्होंने कहा कि बेटे ने बोला है कि अपनी शादी में मेरे लिए गहना डिजाइन करेगा. आज पूरा परिवार आदर्श के उपर गर्व महसूस कर रहा है.

गया: बिहार का मैनचेस्टर कहा जाने वाला गया अपनी माटी के लिए दुनियाभर में मशहूर है. यहां का मानपुर किसी पहचान का मोहताज नहीं है. इसी मानपुर के आदर्श ने बॉलीवुड में गहने डिजाइन कर इस इलाके का नाम रोशन किया है.

आदर्श की डिजाइन की हुई ज्वैलरी दिखाते परिजन
undefined

मणिकर्णिका के लिए डिजाइन किए गहने
आदर्श ने बॉलीवुड में ज्वेलरी डिजाइन की बदौलत अपनी पहचान बनाई है. हाल ही में आई बॉलीवुड फिल्म मणिकर्णिका में अभिनेत्री कंगना राणावत और गंगाधर के लिए आदर्श ने ही ज्वेलरी डिजाइन की है. मानपुर में गोपालगंज रोड स्थित पुलिस अड्डा के पास क्रिकेटर पृथ्वी सॉ के घर के सामने वाली गली में ही आदर्श का घर है.

परिवार का पेट पालते हैं आदर्श
आदर्श के पिता अब इस दुनिया में नहीं हैं, इसलिए उन्हें ही अपने परिवार का भरण पोषण करना पड़ता है. आदर्श के चाचा गुप्तेश्वर आभूषण की दुकान चलाते हैं. आदर्श को बचपन से ही डिजाइन बनाने का शौक है. कभी एक जमाने में मोहल्ले की लड़कियां आदर्श से हाथ में मेहंदी लगवाने आती थीं. आदर्श तरह तरह के डिजाइन के मेहंदी लगाते थे.

आदर्श की पढ़ाई-लिखाई
आदर्श ने गया के टावर चौक के पास एक दुकान में ज्वेलरी बनाना सीखते थे. इंटर पास होने के बाद आदर्श ने निफ्ट का एंट्रेंस पास किया और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन डिजाइनिंग से अपनी पढ़ाई पूरी की. इसके बाद 2009 में पढ़ाई के लिए वह हैदराबाद चले गए.

undefined

भारत सरकार से पुरस्कृत किया गया
बता दें कि आदर्श को भारत सरकार की तरफ से पुरस्कृत भी किया गया है. आदर्श वर्तमान में आम्रपाली से जुड़कर ज्वेलरी डिजाइन कर रहे हैं. आदर्श ने कंगना रानावत, अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी, आलिया भट्ट और अदिति राव के लिए भी गहने डिजाइन किये हैं.

परिवार वालों को है गर्व
आदर्श की मां ने हमारी टीम को आदर्श द्वारा डिजाइन किए कुछ गहने दिखाए. उनकी मां ने बताया कि आदर्श शुरु से ही गहनों की डिजाइन करते थे. आज उनके इस शौक ने घर परिवार के साथ-साथ मानपुर और गया का नाम रौशन किया है. पूरा परिवार आदर्श की तरक्की पर खुश है. उन्होंने कहा कि बेटे ने बोला है कि अपनी शादी में मेरे लिए गहना डिजाइन करेगा. आज पूरा परिवार आदर्श के उपर गर्व महसूस कर रहा है.

Intro:बिहार के मैनचेस्टर कहे जाने वाला गया का मानपुर किसी पहचान का मोहताज नही है। हर वर्ष दर्जनों आइआइटियन्स देने वाला मानपुर का पटवाटोली है वही क्रिकेटर पृथ्वी सॉ का पैतृक घर मानपुर में है। इसी मानपुर के आदर्श ने बॉलीवुड में अपना हुनर दिखाया हैं।


Body:बिहार की पहचान हुनर से होता हैं। उसी बिहार के गया जिला भी हुनर में अव्वल है। गया के मानपुर ने अब तक सैकड़ो आइआइटियन्स दिया है। अपनी कप्तानी में अंडर 19 वर्ल्ड कप क्रिकेट जीत कर लाने वाले पृथ्वी सॉ का पैतृक घर मानपुर में है। अब इसी मानपुर से आदर्श ने बॉलीवुड में अपने ज्वेलरी डिजाइन के बदौलत अपना पहचान बनाया है। हाल में आये मणिकर्णिका फ्लिम में अभिनेत्री कंगना राणावत और गंगाधर के ज्वेलरी का डिजाइन गया के मानपुर निवासी आदर्श ने बनाया है।

गया के मानपुर में गोपालगंज रोड स्थित पुलिस अड्डा के पास क्रिकेटर पृथ्वी सॉ के घर के सामने वाले गली में आदर्श का घर है।
आदर्श घर मे संयुक्त परिवार रहते हैं। आदर्श के पिता का निधन हो गया हैं और पूरा घर का भरण पोषण आर्दश चलाते हैं। आदर्श के चाचा गुप्तेश्वर स्वर्णकार का आभूषण का दुकान है।

आदर्श को बचपन से डिजाइन बनाने का शौक है। मुहल्ले के लडकिया आदर्श से हाथ मे मेहंदी लगाने आती थी। आदर्श तरह तरह के डिजाइन के मेहंदी लगाते थे। आदर्श ने गया के टावर चौक के पास में आभूषण के दुकान में ज्वेलरी बनाना सीखते थे। इंटर पास होने के बाद आदर्श ने निफ्ट का एंट्रेस का एग्जाम दिए। आदर्श का चयन नेशनल ऑफ फैशन डिज़ाइन में हो गया। इसके बाद 2009 में पढ़ाई के लिए हैदराबाद चले गए। पढ़ाई पूरी होने के बाद इंटर्नशिप करते-करते अपने हुनर से सबको प्रभावित किया। आदर्श को भारत सरकार के तरफ से पुरस्कृत भी किया गया हैं। आदर्श वर्तमान में आम्रपाली से जुड़कर ज्वेलरी डिजाइन कर रहे हैं।

फ्लिम मणिकर्णिका में झांसी की रानी बनी कंगना राणावत के लिए आदर्श ने गहने डिज़ाइन किया है। गहने डिजाइन करने में करीब डेढ़ साल लग गए। स्लिवर प्लेटेड 67 गहनों को खुद डिज़ाइन किया है। इस पहले अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी, आलिया भट्ट व अदिति राव ने भी आदर्श से अपने लिए गहन बनवाये हैं।




Conclusion:ई.टी.वी. भारत ने आर्दश के घर मानपुर जाकर उनकी माँ से बातचीत किया। आदर्श की माँ ने आदर्श द्वारा कुछ डिजाइन की गहनों को दिखाने लगी। आदर्श की माँ कहती हैं वो शुरू से ही गहनों के डिजाइन करने में लगा रहता था। आज उसकी ये शौक ने घर परिवार के साथ मानपुर और गया का नाम रौशन किया है।पूरा परिवार उसके इस तरक्की पर खुश हैं। मणिकर्णिका फ़िल्म देखने गयी थी बहुत अच्छा डिज़ाइन किया है। जब ज्वेलरी डिज़ाइन कर रहा था तब उसने बताया था। ये पूछने पर आपके लिए उन्होंने कभी गहना डिज़ाइन किया है उन्होंने कहा अपने शादी में मेरे लिए गहना डिज़ाइन करेगा। आज पूरा परिवार गर्व महसूस कर रहा है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.