ETV Bharat / state

Gaya News: गया-पटना रेलखंड पर मिला BMP 5 के जवान का शव, ड्यूटी के लिए निकला था पटना

author img

By

Published : Jul 2, 2023, 7:07 AM IST

गया-पटना रेलखंड पर बीएमपी 5 के जवान का शव मिलने से हड़कंप मच गया है. जवान घर से ड्यूटी पर जाने के लिए पटना निकला था. उधर अचानक उसकी इस तरह मौत से परिजनों में मातम पसरा है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

गया पटना रेलखंड पर जवान का शव
गया पटना रेलखंड पर जवान का शव

गया: बिहार के गया में गया-पटना रेलखंड के गंगापुर गांव के पास रेलवे ट्रैक पर बीएमपी 5 के एक जवान का शव बरामद किया गया है. ग्रामीणों ने एक युवक का शव देखकर गया के चाकंद थाना की पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की तो एक आई कार्ड बरामद किया गया. जिससे मृतक की पहचान जहानाबाद जिले के हुलासगंज के टीपू कुमार दास के रूप में की गई है.

पढ़ें-Bihar News: बोधगया BMP कैंप में प्रशिक्षु जवान की गोली मारकर हत्या.. 'साथी ने ली जान'

रेलवे ट्रैक के पास मिला शव: जानकारी के अनुसार गया-पटना रेलखंड के चाकंद रेलवे स्टेशन के गंगापुर गांव के पास रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव देखा गया. शव को देख कर इसकी सूचना ग्रामीणों ने चाकंद थाना की पुलिस को दी. चाकंद थानाध्यक्ष मोहन कुमार सिंह मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी. मृतक की पहचान जहानाबाद जिले के हुलासगंज गांव के रहने वाले महेंद्र रविदास के पुत्र टीपू कुमार दास के रूप में की गई है. यह बीएमपी में पोस्टेड था.

पटना में ड्यूटी के लिए रवाना हुआ था जवान: बीएमपी का जवान दीपू कुमार दास सिंगरौली- पटना एक्सप्रेस ट्रेन से चाकंद से रवाना हुआ था. वह पटना के लिए ड्यूटी पर निकला था. इसी क्रम में चाकंद रेलवे स्टेशन के पास गिरने से उसकी मौत हो गई. वहीं बीएमपी जवान टीपू कुमार दास की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. इधर गया रेल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

यूडी केस दर्ज कर मामले की हो रही है छानबीन: फिलहाल गया रेल थाना में यूडी केस दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है. गया रेल पुलिस के अनुसार टीपू कुमार दास के दोस्त ने मोबाइल पर कॉल कर परिजनों को घटना की जानकारी दी थी.वहीं, इस संबंध में गया रेल थाने के इंस्पेक्टर सुशील कुमार ने बताया कि बीएमपी जवान का शव बरामद किया गया है. रेल थाने की पुलिस कार्रवाई में जुटी है. फिलहाल रेल थाना में युडी केस दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.

"रेल थाना में युडी केस दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है. चाकंद रेलवे स्टेशन के गंगापुर गांव के पास रेलवे ट्रैक पर एक जवान का सव मिला है." -सुशील कुमार, इंस्पेक्टर रेल थाना, गया

गया: बिहार के गया में गया-पटना रेलखंड के गंगापुर गांव के पास रेलवे ट्रैक पर बीएमपी 5 के एक जवान का शव बरामद किया गया है. ग्रामीणों ने एक युवक का शव देखकर गया के चाकंद थाना की पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की तो एक आई कार्ड बरामद किया गया. जिससे मृतक की पहचान जहानाबाद जिले के हुलासगंज के टीपू कुमार दास के रूप में की गई है.

पढ़ें-Bihar News: बोधगया BMP कैंप में प्रशिक्षु जवान की गोली मारकर हत्या.. 'साथी ने ली जान'

रेलवे ट्रैक के पास मिला शव: जानकारी के अनुसार गया-पटना रेलखंड के चाकंद रेलवे स्टेशन के गंगापुर गांव के पास रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव देखा गया. शव को देख कर इसकी सूचना ग्रामीणों ने चाकंद थाना की पुलिस को दी. चाकंद थानाध्यक्ष मोहन कुमार सिंह मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी. मृतक की पहचान जहानाबाद जिले के हुलासगंज गांव के रहने वाले महेंद्र रविदास के पुत्र टीपू कुमार दास के रूप में की गई है. यह बीएमपी में पोस्टेड था.

पटना में ड्यूटी के लिए रवाना हुआ था जवान: बीएमपी का जवान दीपू कुमार दास सिंगरौली- पटना एक्सप्रेस ट्रेन से चाकंद से रवाना हुआ था. वह पटना के लिए ड्यूटी पर निकला था. इसी क्रम में चाकंद रेलवे स्टेशन के पास गिरने से उसकी मौत हो गई. वहीं बीएमपी जवान टीपू कुमार दास की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. इधर गया रेल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

यूडी केस दर्ज कर मामले की हो रही है छानबीन: फिलहाल गया रेल थाना में यूडी केस दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है. गया रेल पुलिस के अनुसार टीपू कुमार दास के दोस्त ने मोबाइल पर कॉल कर परिजनों को घटना की जानकारी दी थी.वहीं, इस संबंध में गया रेल थाने के इंस्पेक्टर सुशील कुमार ने बताया कि बीएमपी जवान का शव बरामद किया गया है. रेल थाने की पुलिस कार्रवाई में जुटी है. फिलहाल रेल थाना में युडी केस दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.

"रेल थाना में युडी केस दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है. चाकंद रेलवे स्टेशन के गंगापुर गांव के पास रेलवे ट्रैक पर एक जवान का सव मिला है." -सुशील कुमार, इंस्पेक्टर रेल थाना, गया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.