गया: शहर के रामपुर थाना की पुलिस ने अश्लील वीडियो बनाकर लड़की को ब्लैकमेल करने वाले युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक सहरसा जिले का निवासी बताया जा रहा है.
क्या है पूरा मामला
रामपुर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया कि बीते दिनों एक लड़की ने सहरसा जिले के अब्दुल वाहीद नामक युवक के खिलाफ अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का केस दर्ज कराया था. युवक मोटी रकम की मांग और यौन संबंध को मजबूर करने की कोशिश कर रहा था. पुलिस ने मामले की कार्रवाई करते हुए लड़की से फोन करवाकर युवक को गया बुलाया. जहां से उसे गिरफ्तार कर लिया गया. युवक ने पूछताछ में बताया कि लड़की के नाम से फेसबुक प्रोफाइल बनाकर उसने कई लड़कियों को शिकार बनाया था.
फोन कर लड़कियों को फंसाता था
आरोपी ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि किसी नंबर पर कॉल करके उससे लड़की की आवाज आने पर वह उन्हें अपनी जाल में फंसाया करता था. उसने कई लड़कियों के साथ जबरन यौन संबंध भी बनाए हैं. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. पूछताछ के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.