गया: लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा ( Chhath Puja ) को लेकर आज अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने के लिए गया शहर के विभिन्न घाटों और सरोवरों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. शहर के दूर-दराज से श्रद्धालु शहर के विभिन्न घाटों (Chhath Ghat) पर पहुंचे. श्रद्धालुओं के आगमन को लेकर जिला प्रशासन और स्थानीय लोगों द्वारा घाटों पर बेहतर व्यवस्था की गई है.
यह भी पढ़ें - Chhath Puja 2021: भगवान भास्कर को दिया जा रहा 'पहला अर्घ्य', ETV भारत पर देखें तस्वीरें
छठी मईया और सूर्य देव की पूरे विधि विधान के साथ पारंपरिक तरीके से पूजा अर्चना की जा रही है. रंग बिरंगे परिधानों में महिलाएं, पुरुष बच्चे और बुजुर्ग घाटों पर पहुंचे हैं. बड़ी धूमधाम के साथ छठ का पावन त्योहार मनाया जा रहा है. घाटों पर छठी मईया के गीत बज रहे हैं.
वहीं, छठ घाटों पर प्रशासनिक सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद है. गया शहर में लगभग 24 घाट हैं, जिन पर जिला प्रशासन द्वारा प्रकाश, साफ-सफाई, पेयजल और सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं. प्रथम दिन गया शहर के सूर्य कुंड में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ होती है. इस दिन सूर्य कुंड में ही अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने का प्रावधान है.
इसके अलावा शहर के फल्गु नदी के पिता महेश्वर घाट, केंदुई घाट, ब्राह्मणी घाट, झारखंडे घाट, राय बिंदेश्वरी घाट, देवघाट सहित कई घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है. जहां श्रद्धालु छठ मईया के गीतों को गाते हुए पारंपरिक वेशभूषा में पहुंचे. जहां धार्मिक अनुष्ठान के साथ अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया गया.
धार्मिक मान्यता के अनुसार, अस्तगामी सूर्य को गंगा जल और दूध का अर्पण कर श्रद्धालु और व्रती महिलाएं अपनी घर परिवार के सुख और शान्ति की कामना करती हैं. गुरुवार को उदयीमान सूर्यदेव को अर्घ्य देकर इस महापर्व का समापन किया जाएगा.
यह भी पढ़ें - VIDEO: पटना के छठ घाटों पर सुरक्षा के पुख्ता हैं इंतजाम, पुलिस प्रशासन के अधिकारी तैनात