गया: बिहार के गया में बुधवार को अपराधियों ने एक ट्रैक्टर में आग लगा दी. आग से ट्रैक्टर धू-धू कर जल गया. ट्रैक्टर का बड़ा हिस्सा जलकर खाक हो गया है. घटना की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है और छानबीन में जुट गई है. घटना गया के मैगरा थाना क्षेत्र की है.
पढ़ें- Saharsa Crime: सहरसा में वर्चस्व को लेकर दो गुटों में गोलीबारी, दो लोग जख्मी
अपराधियों ने ट्रैक्टर में लगाई आग: इस घटना के बाद गया के मैगरा थाना क्षेत्र में हड़कंप मचा है. जानकारी के अनुसार मैगरा थाना के चंंदरिया गांव के रहने वाले उमेश यादव ने अपने ट्रैक्टर को घर के बाहर खड़ा किया था. इस बीच रात्रि में मौका देखकर अपराधियों द्वारा ट्रैक्टर में आग लगा दी गई. ट्रैक्टर मालिक ने सुबह के 5 बजे देखा तो वाहन में आग लगी हुई थी. शोर मचाकर आसपास के ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश की गई, लेकिन ट्रैक्टर का बड़ा हिस्सा जलकर खाक हो चुका था.
अज्ञात अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम: इस घटना को अज्ञात अपराधियों द्वारा रात्रि को अंजाम दिया गया है. ग्रामीणों की मानें, तो होली के दिन बुधवार को किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. कुछ ग्रामीणों को आशंका है कि उसी विवाद के कारण ट्रैक्टर में आग लगा देने की घटना की गई है. फिलहाल अपराधियों का कोई सुराग नहीं मिल सका है, लेकिन इस मामले में कई को शक के घेरे में रखा गया है. घटना की जानकारी के बाद पुलिस घटनास्थल पर गुरुवार को पहुंची है.
"एक ट्रैक्टर में आग लगने की घटना हुई है. मामले की छानबीन की जा रही है. होली पर्व के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. तमाम पहलुओं पर छानबीन चल रही है. पुलिस जल्द ही मामले का उद्भेदन करेगी."- मैगरा थानाध्यक्ष