गया : बिहार के गया में अपराधियों ने एक पोकलेन मशीन को फूंक दिया है. पुलिस की कार्रवाई में घटनास्थल से पेट्रोल वाला गैलन, दो जिंदा कारतूस और दो खोखा की बरामदगी की गई है. पेट्रोल का गैलन और कारतूस, खोखा की बारामदगी से यह स्पष्ट हो गया है कि पूरी प्लानिंग के साथ पोकलेन मशीन में आग लगाई गई. बालू माफिया की यह आपसी रंजिश में की गई घटना हो सकती है.
ये भी पढ़ें- Illegal Mining of Sand in Gaya: पोकलेन मशीन से बालू का अवैध खनन, मंत्री सुरेंद्र यादव के बेटे से थाने में पूछताछ
गया में अपराधियों ने फूंकी पोकलेन मशीन : यह घटना गया जिले के आमस थाना अंतर्गत मुंगराइन गांव की है. जानकारी के अनुसार मुंगराइन गांव में बालू डंपिंग यार्ड पर पोकलेन मशीन को लगाया गया था. इसी बीच अपराधियों ने बीती देर रात को पोकलेन मशीन में आग लगा दी. इस घटना का पता मंगलवार को पोकलेन मशीन के मालिक को चला, तो इसकी जानकारी आमस थाना की पुलिस को दी गई.
गया में फूंकी पोकलेन मशीन दशहरा छुट्टी पर थे ड्राइवर और खलासी : जानकारी के अनुसार दशहरे के पर्व को लेकर पोकलेन मशीन के मुंशी, चालक और खलासी छुट्टी पर चले गए थे. वहीं बालू डंपिंग यार्ड मुंगराइन में पोकलेन मशीन को खड़ा किया गया था, तो मौका देखकर अपराधिक तत्वों ने उसमें आग लगा दी. इस घटना को बालू माफिया की आपसी रंजिश का परिणाम बताया जा रहा है. हालांकि फिलहाल पुलिस ने कुछ स्पष्ट नहीं किया है. पोकलेन मशीन के मालिक मगध मेडिकल थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाले मृत्युंजय कुमार बताए जाते हैं.
''दशहरे पर्व को लेकर पोकलेन मशीन के मुंशी, चालक और खलासी छुट्टी पर थे. पोकलेन मशीन को बालू डंपिंग यार्ड पर खड़ा किया गया था. इसके बीच इस तरह की घटना हुई है. अपराधियों ने पूरी योजना के साथ इस तरह की घटना को अंजाम दिया है. पुलिस इस तरह की घटना करने वाले के खिलाफ त्वरित और सख्त कार्रवाई करे.''-
मृत्युंजय कुमार, पोकलेन मशीन के मालिकदो कारतूस की हुई है बरामदगी : पोकलेन वाहन मालिक के अनुसार पुलिस ने घटनास्थल से पेट्रोल वाला गैलन, दो कारतूस और दो खोखा की बरामदगी की है. इन चीजों की बरामदगी बता रही है, कि पूरी योजना के साथ पोकलेन जलाने की घटना की गई है. फिलहाल इस मामले को लेकर आमस थाना की पुलिस को सूचना दी गई और फिर लिखित शिकायत भी किया गया है.''पोकलेन मशीन में आग लगाने वाले अपराधियों को चिन्हित किया जा रहा है. जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी.पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर भी मामले की छानबीन की है.''-
थानाध्यक्ष, आमस