गया : बिहार के गया में एक शख्स की हत्या कर दी गई है. हत्या के बाद अपराधियों ने शव को आहर में फेंक दिया और फरार हो गए. घटना बोधगया थाना क्षेत्र की बताई जाती है. मृतक टनकुप्पा थाना क्षेत्र का रहने वाला था. घटना की जानकारी के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. वहीं, इस तरह की घटना से आक्रोशित लोगों ने कुछ देर के लिए सड़क को जाम कर दिया. घटना की जानकारी के बाद बोधगया थाना की पुलिस मौके पर पहुंची.
ये भी पढ़ें - Murder In Gaya: गया में युवक की गोली मारकर हत्या, बदमाशों ने पैर-हाथ बांधकर उतारा मौत के घाट, गैंगवार की आशंका
गया में युवक की हत्या : जानकारी के अनुसार, बोधगया थाना के पूर्वी निमिया आहर के समीप एक व्यक्ति का शव पुलिस ने सोमवार को बरामद किया. मृतक की पहचान जितेंद्र शर्मा के रूप में हुई है, जो कि टनकुप्पा थाना क्षेत्र के मखदुमपुर जारा बड़ागांव का रहने वाला था. मौके पर पाया गया कि सड़क पर ही उक्त व्यक्ति की हत्या की गई है. क्योंकि सड़क पर खून के धब्बे मिले. वहीं, लाश सड़क से दूर आहर में पड़ी मिली.
आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम : वहीं, घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने कुछ देर के लिए सड़क को जाम कर दिया. हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने लोगों को समझा-बूझकर सड़क जाम को हटाया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया. इस हत्या के पीछे कौन लोग हैं. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है. पुलिस मामले छानबीन में जुट गई है.
''घर में कुछ रिश्तेदार आए हुए थे, जिन्हें छोड़ने के लिए जितेंद्र शर्मा घर से निकले थे. रात को नहीं लौटे, तो सुबह में खोजबीन की गयी. इसी क्रम में पूर्वी निमिया आहर के समीप शव मिला.''- मृतक के परिजन