गया : बिहार के बोधगया स्थित अंतर्राष्ट्रीय धरोहर महाबोधि मंदिर में प्रवेश के दौरान एक विदेशी पर्यटक को पकड़ा गया है. तीन बोतल विदेशी शराब के साथ पर्यटक को महाबोधि मंदिर की सुरक्षा में तैनात पुलिस ने पकड़ा है. बताया जा रहा है कि पकड़ा गया पर्यटक वियतनामी है, जो पूजा सामग्री के कार्टन के साथ शराब की बोतलों को अंदर ले जा रहा था, लेकिन स्कैनर से हुई जांच में दबोचा गया. वहीं, इस संबंध में बोधगया थानाध्यक्ष राजकुमार से जानकारी लेने की कोशिश की गई, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका.
ये भी पढ़ें - Liquor seized in Gaya : गया में देसी और विदेशी शराब के साथ दो गिरफ्तार, बंगाल नंबर की गाड़ी जब्त
महाबोधि मंदिर में शराब के साथ पर्यटक गिरफ्तार : मिली जानकारी के अनुसार वियतनामी पर्यटक शराब की तीन बोतलों के साथ महाबोधि मंदिर में प्रवेश की कोशिश कर रहा था. पूजा सामग्री के कॉर्टन में उसने शराब छुपाई थी. इस तरह से वह महाबोधि मंदिर में प्रवेश की कोशिश कर रहा था. इसी बीच महाबोधि मंदिर की सुरक्षा में तैनात जवानों के द्वारा जांच की गई. स्कैनर से सामानों की हुई जांच में पूजा सामग्री के कॉर्टन में शराब की तीन बोतलें मिली, जिसके बाद वियतनामी पर्यटक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
हिरासत में लेकर की जा रही है पूछताछ : फिलहाल वियतनामी पर्यटक को पुलिस ने हिरासत में लिया है. हिरासत में लेने के बाद उससे पूछताछ की जा रही है. महाबोधि मंदिर के गेट पर पूछताछ के बाद उसे बोधगया थाना लाया गया है. पुलिस की टीम वियतनामी पर्यटक से यह जानना चाह रही है कि आखिर उसने शराब कहां से लाई है. वहीं, वियतनामी पर्यटक के शराब के साथ पकड़े जाने की जानकारी के बाद अन्य विदेशी भी थाना को पहुंचने लगे. वहीं, पुलिस अपनी ओर से कार्रवाई में जुटी हुई है.
बिहार में शराबबंदी है, इसकी विदेशियों को नहीं होती है जानकारी : वैसे बिहार में शराबबंदी है, इसकी जानकारी अधिकांश विदेशियों को नहीं होती है. जो विदेशी लगातार आते हैं, उन्हें तो शराबबंदी का पता चलता है, लेकिन कभी-कभार आने वाले पर्यटकों को इसका पता नहीं चल पाता है और वह शराब पीने या रखने की भूल कर बैठते हैं और उन्हें बिहार में शराबबंदी को ले कानूनी कार्रवाई का शिकार होना पड़ता है.
शराबबंदी के बावजूद चलती है बयार : वैसे, बिहार में शराबबंदी के बावजूद शराब का बड़ा गोरखधंधा जारी है. बिहार के गया में भी बड़े पैमाने पर शराब की खरीदी -बिक्री और सेवन का काम जारी है, जिसका खुलासा आए दिन दिन पुलिस की कार्रवाई में भी होता रहता है.