गया: बिहार के गया में एसटीईटी छात्रों की पिटाई का मामला सामने आया है. परीक्षार्थियों को खदेड़ खदेड़कर लाठी डंडे से पीटा गया. इसका वीडियो भी काफी तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि यह मामला गया के मुफस्सिल थाना अंतर्गत मानपुर का है. मानपुर अंतर्गत सुनहरी मोड़ के समीप अयांश इन्फोटेक ऑनलाइन एक्जाम सेंटर पर संचालक और सहयोगियों द्वारा द्वारा एसटीईटी की परीक्षा दे रहे परीक्षार्थियों को किसी बात को लेकर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया.
यह भी पढ़ेंः Bhojpur News: MP चिराग पासवान के कार्यक्रम में हुई नास्ते की लूट, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
छात्रों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटाः वीडियो में देखा जा रहा है कि आधा दर्जन से अधिक की संख्या में रहे युवक हाथ में लाठियां लिए हुए हैं और खदेड़-खदेड़कर एसटीईटी के परीक्षार्थियों को पीटा जा रहा है. लाठियां से पीटे जा रहे युवक एसटीईटी के परीक्षार्थी बताए जाते हैं. परीक्षार्थियों ने मुफस्सिल थाने को इसकी जानकारी दी है. हालांकि अभी तक लिखित शिकायत नहीं दी गई है.
परीक्षार्थियों में आक्रोशः एसटीईटी के परीक्षार्थियों में घटना के बाद रोष व्याप्त है. बताया जा रहा है कि शिक्षक पात्रता परीक्षा को लेकर परीक्षार्थी एसटीईटी की परीक्षा दे रहे थे. परीक्षार्थियों का कहना है कि घटनाक्रम परीक्षा केंद्र के अंदर हुआ है और वहां सीसीटीवी में कैद हुआ है. सीसीटीवी देखने के बाद घटना का खुलासा कर लाठियां से पीटने की घटना करने वालों की पहचान की जा सकती है.
"इस तरह की घटना की जानकारी मिली है. हालांकि अभी तक किसी प्रकार की लिखित शिकायत नहीं हुई है. पुलिस जानकारी मिलने के बाद मामले में कार्रवाई कर रही है. घटना का कारण पता लगाया जा रहा है. पुलिस मामले में अग्रतर कार्रवाई में जुट गई है." -रघुनाथ प्रसाद, थानाध्यक्ष, मुफस्सिल.