गया : बिहार के गया जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां एक पाइन से 22 वर्षीय युवती का अधजला शव बरामद किया गया है. शव मिलने के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. लोगों ने शव को देखते हुए हत्या की आशंका जताई है. युवती की पहचान जिले के केतरी गांव निवासी जय श्री के रूप में हुी है. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है.
इसे भी पढ़े- Gaya Crime : अपराधियों ने गया में फूंकी पोकलेन मशीन, घटनास्थल से पेट्रोल का गैलन व दो जिंदा कारतूस-खोखा बरामद
गया पुलिस ने बरामद किया अधजला शव : मिली जानकारी के अनुसार, जिले के फतेहपुर थाना की पुलिस ने केतरी पाइन के पास से एक 22 वर्षीय युवती का शव बरामद किया है. बुधवार को युवती का अधजला शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. शव की बरामदगी के बाद पुलिस छानबीन में जुट गई है. घंटों की मशक्कत के बाद शव की शिनाख्त करने में पुलिस सफल रही है. वहीं, कुछ ग्रामीणों का कहना है कि युवती की जलाकर हत्या की गई है.
कई संदिग्ध पहलू सामने आए: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मृत जय श्री का अधजला शव बरामद किया गया है. केतरी पइन के पास से यह शव मिला है. मृतका की पहचान होने के बाद उसके परिजनों से संपर्क साधा गया है. परिजनों से संपर्क साधने के बाद कई संदिग्ध पहलू सामने आ रहे हैं. लड़की के परिवार वालों का कहना है कि उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. घटना के बाद पुलिस के झंझट से बचने के लिए शव को पाइन के किनारे जलाने का प्रयास किया गया. जब शव पूरी तरह से नहीं जल पाया तो अधजला शव छोड़कर चले गए.
संतोषजनक जवाब नहीं दे रहे परिवार वाले: वहीं, इस तरह की घटना सामने आने के बाद इस कांड का सही कारण फतेहपुर थाना के पुलिस जानने में जुटी हुई है. पुलिस परिवार के कई लोगों से पूछताछ कर रही है. पूछताछ में कई बातें संदिग्ध तौर पर सामने आ रही है. परिवार वाले संतोषजनक जवाब नहीं दे रहे हैं, जिससे पुलिस की आशंका बढ़ती जा रही है. वैसे सोर्स के अनुसार यह मामला हत्या का हो सकता है. युवती की जलकर हत्या की वारदात की घटना से इनकार नहीं किया जा सकता है.
पूरे मामले का जल्द होगा खुलासा: इस संबंध में फतेहपुर थानाध्यक्ष कुमार सौरभ ने बताया कि केतरी गांव की रहने वाली जयश्री (22 वर्ष) का अधजला शव केतरी पइन के पास से बरामद किया गया है. इस तरह से शव की बरामदगी होने के बाद कई तरह की आशंकाएं हैं. मृतका की पहचान कर ली गई है और परिवार वालों से पूछताछ हो रही है. परिवार वालों का कहना है, कि लड़की ने आत्महत्या कर ली थी, जिसके बाद इस तरह से शव को जलाना पड़ा. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि जल्द ही पूरे मामले को सामने लाया जाएगा.
"संदिग्ध हालत में शव मिलने के बाद कई तरह की आशंकाएं और बातें निकलकर सामने आ रही है. युवती की पहचान हो गई है. परिवार वालों से पूछताछ की जा रही है. जांच के बाद ही पूरी मामला स्पष्ट हो पाएगा." - कुमार सौरभ, थानाध्यक्ष फतेहपुर.