गया : बिहार के गया में पुलिस के रोको टोको अभियान में सफलता मिली है. पुलिस की कार्रवाई में मादक पदार्थ गांजा और कैश के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया है. ये बाइक से गांजा की तस्करी कर रहे थे. इसके पास से 33 हजार कैश की भी बरामदगी की है.
ये भी पढ़ें - गया में 10 लाख का गांजा बरामद, छठ के लिए लाए जा रहे केला में छुपाकर हो रही थी तस्करी
गया में गांजा के साथ एक गिरफ्तार : जानकारी के अनुसार रामपुर थाना की पुलिस रोको टोको अभियान के तहत पुलिस लाइन रोड में कार्रवाई कर रही थी. पुलिस लाइन रोड में सरजू तालाब के समीप कार्रवाई के दौरान बाइक से सवार दो युवक आते दिखे. किंतु यह दोनों पुलिस की टीम को देखकर बाइक छोड़कर भागने लगे. बाइक सवार दो लोगों को भागते देख पुलिस की टीम ने उनका पीछा करना शुरू किया. इस क्रम में एक को पकड़ लिया गया.
गांजा की तस्करी करते थे : पुलिस ने एक व्यक्ति को पकड़ने के बाद उससे पूछताछ की तो सामने आया कि यह लोग मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करते थे. गांजा लेकर ये बाइक से तस्करी करने जा रहे थे. इसी क्रम में पुलिस को देखकर भागने लगे और फिर पुलिस ने खदेड़कर एक को पकड़ लिया. पकड़े गए व्यक्ति की पहचान बच्चू सिंह के रूप में की गई है जो नादरगंज टिल्हा धर्मशाला का रहने वाला बताया गया है. पुलिस इससे पूछताछ के आधार पर कार्रवाई को आगे बढ़ा रही है.
''गांजा और कैश के साथ एक को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार व्यक्ति का नाम बच्चू सिंह है जो कि नादरागंज टिल्हा धर्मशाला का रहने वाला है. वहीं इसके साथ रहा एक अपराधी भाग निकलने में सफल रहा. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.''- रवि कुमार, थानाध्यक्ष, रामपुर