गया : बिहार के गया में लूट की बड़ी वारदात सामने आई है. फाइनेंशियल कंपनी कैशपाॅर माइक्रो क्रेडिट के ब्रांच मैनेजर से 8 लाख से अधिक के कैश लूट लिए गए. अपराधी छह की संख्या में हथियार से लैस होकर आए थे. ब्रांच के सामने ही मैनेजर को गेट पर हथियार सटा दिया और आठ लाख की लूट कर अपराधी फरार हो गए. यह घटना गया जिले के इमामगंज थाना अंतर्गत रानीगंज तेतरिया गांव की है.
ये भी पढ़ें - Gaya Crime : गया में अपराधियों ने हथियार के बल पर बंधन बैंक के कर्मी से कैश लूटे, जांच में जुटी पुलिस
गया में ब्रांच मैनेजर को पिस्टल दिखाकर लूट : जानकारी के अनुसार, रानीगंज तेतरिया गांव में कैशपाॅर माइक्रो क्रेडिट की शाखा है. मंगलवार को शाखा प्रबंधक उत्तर प्रदेश के भदोही गांव के रहने वाले पंकज अकेला कैशपाॅर माइक्रो क्रेडिट बैंक के रुपए जमा करने के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया इमामगंज जाने के लिए निकले थे. इसी क्रम में ब्रांच के गेट पर ही अपराधियों ने हथियार भिड़ा दिया और रुपए से भरा बैग लूट लिए. अपराधी 6 की संख्या में आए थे. वे तीन बाइक पर सवार थे.
फायरिंग करते भागे अपराधी : कैश लूट करने के बाद अपराधियों ने लोगों में दहशत फैलाने के लिए कई राउंड फायरिंग भी की और फिर फरार हो गए. घटना के बाद ब्रांच मैनेजर ने वारदात की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस के द्वारा कार्रवाई शुरू कर दी गई है. वहीं, कार्यालय के कर्मियों से भी पूछताछ की जा रही है. ग्रामीणों के अनुसार तीन अपराधी हेलमेट पहने हुए थे और तीन अपराधी बगैर चेहरा ढके हुए थे. वह काफी देर से ब्रांच की रेकी कर रहे थे और फिर घटना को अंजाम दिया.
महिला समूह को ऋण देती है यह फाइनेंशियल कंपनी : जानकारी के अनुसार, कैशपाॅर माइक्रो क्रेडिट कंपनी 140 महिला समूह को ऋण देने का काम कर रही है. गौरतलब हो कि कुछ महीने पहले ही नगमा पथरा गांव में एक फाइनेंस कंपनी से लाखों रुपए की लूट की घटना हुई थी. वहीं, इस तरह की घटना के बाद दहशत का माहौल कायम हो गया है.
''हथियार के बल पर लूट की जानकारी मिली है. सूचना मिलते ही पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. पूरे मामले की छानबीन करते हुए अपराधियों को दबोचने के लिए छापेमारी की जा रही है.''- मनोज राम, एसडीपीओ, इमामगंज