गया : गया के मगध मेडिकल थाना अंतर्गत चौरहर रामगढ़ में भीषण चोरी की वारदात हुई है. चोरी की घटना पूर्व विधायक श्यामदेव पासवान के रिश्तेदार के घर में हुई है. विधायक के रिश्तेदार रामदेव प्रसाद गया कॉलेज में प्रोफेसर भी बताए जाते हैं. बीती रात को हुई इस घटना के बाद पूरा परिवार दहशत में है. वहीं, पुलिस से मांग की है कि जल्द ही इस घटना का उद्भेदन किया जाए.
ये भी पढ़ें - Gaya Crime News: गया में भीषण चोरी, आभूषण दुकान में सेंध मारकर 40 लाख की ज्वेलरी पर किया हाथ साफ
गया में लाखों की चोरी : बताया जाता है कि परिवार के लोग बगल के कमरे में सोए थे. फिर भी कई कमरों को अपराधियों ने खंगाल डाला और लाखों की संपत्ति लेकर चंपत हो गए. वहीं, इस घटना का पता परिवार के किसी सदस्य को नहीं चल सका, जबकि सभी बगल के कमरे में ही सोए थे. डॉग स्क्वायड की मदद से पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है. अपराधियों का सुराग पाने की कोशिश लगातार की जा रही है.
20 लाख की संपत्ति हुई चोरी : इस संबंध में पीड़ित परिवार की सरोज कुमारी ने बताया कि बीती रात को छत के सहारे अपराधी अंदर घुस आए. जूते के निशान भी छत पर मिले हैं. अंदर घुसने के बाद अपराधियों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. करीब 20 लाख की संपत्ति की चोरी हुई है. 15 लाख से अधिक के जेवरात और लाखों कैश भी अपराधी ले गए हैं. कई बक्से के ताले तोड़ दिए थे.
बेहोशी का स्प्रे छिड़क कर चोरी : पीड़ित परिवार को आशंका है, कि बेहोशी का स्प्रे छिड़क कर इस तरह की घटना की गई है. क्योंकि बगल के ही कमरे में परिवार के लोग सोए थे, लेकिन इतनी बड़ी चोरी की घटना हुई. कई बक्से के ताले तोड़े गए, लेकिन किसी को भनक तक नहीं लग सकी. देर रात को इस तरह की घटना को अंजाम दिया.
एयरपोर्ट परिसर में किया बंटवारा : बड़ी बात यह है कि घटना स्थल से महज 200 मीटर की दूरी पर ही एयरपोर्ट परिसर में अपराधियों ने चोरी के सामानों का बंटवारा किया. चोरी ने बंटवारा करने के बाद कपड़े, बैग परिसर में ही छोड़ दिए. सुबह में पुलिस जांच करने पहुंची तो चोरों द्वारा छोड़े गए कुछ सामान एयरपोर्ट परिसर से बरामद किया.
एयरपोर्ट की चौकस सुरक्षा पर सवाल : लोग इसे अपराधियों का दुस्साहस बता रहे हैं, क्योंकि एयरपोर्ट परिसर में सुरक्षा के बड़े दावे किए जाते हैं. ऐसे में एयरपोर्ट परिसर से चोरों के द्वारा छोड़े गए सामानों की बरामदगी एयरपोर्ट की चौकस सुरक्षा पर भी सवाल उठाती है.
''डॉग स्क्वायड की मदद से मामले की छानबीन की जा रही है. जल्द ही अपराधी गिरफ्त में होंगे. पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है.''- शैलेश कुमार, मगध मेडिकल थानाध्यक्ष