ETV Bharat / state

घर से निकल कर दूसरे गांव में चले गए थे पांच बच्चे, एक बच्ची के मामा के घर में मिले सभी - ईटीवी भारत बिहार

गया में पांच बच्चे अचानक गायब हो गए थे. परिवार वाले परेशान थे. हालांकि अगले दिन ही पुलिस ने सभी को सुरक्षित बरामद कर लिया. आगे पढ़ें पूरा मामला क्या है.

children found in Gaya
children found in Gaya
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 5, 2023, 9:31 PM IST

गया : बिहार के गया में पांच बच्चे घरों से निकलकर दूसरे गांव में चले गए थे. एक बच्ची के रिश्ते के मामा के यहां सभी घर में मिले. वहीं, अचानक एक गांव के पांच बच्चों के गायब होने के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई थी. बच्चे जब मिले तो लोगों ने राहत की सांस ली. यह मामला बांकेबाजार का है.

गया में अचानक गायब हुए बच्चे : बताया जा रहा है कि, बीते तीन दिसंबर को बांंकेबाजार थाना क्षेत्र के बिशनपुर गांव के पांच बच्चे अचानक गुम हो गए थे. इससे गांव में खलबली मच गई थी. परिजनों का बुरा हाल हो रहा था. पांच बच्चों के एकदम से लापता होने के कारण कई तरह की बातें कही जा रही थी. इस बीच इस घटना की जानकारी गया एसएसपी को दी गई.

SSP के निर्देश के बाद पुलिस हुई सक्रिय : वहीं, इस तरह की घटना की जानकारी मिलने के बाद वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने इसे गंभीरता से लिया. इस संबंध में बांकेबाजार थाना की पुलिस को कई आवश्यक निर्देश दिए. निर्देश मिलते ही बांकेबाजार थाना की पुलिस हरकत में आई और फिर पूरे परिवार के लोगों से पूछताछ की गई. परिवार के लोगों से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई को आगे बढ़ाया. इस क्रम में बच्चों के संदर्भ में सुराग मिलने शुरू हो गए और फिर बच्चों को कलवन गांव से बरामद कर लिया गया.

ऐसे मिले बच्चे : इन सभी पांच में से एक बच्ची के मामा का ससुराल कलवन है, सभी बच्चे वहीं चले गए थे. बांके बाजार थाना के विशनपुर गांव के पांच बच्चे के दूसरे गांव से मिलने की कहानी इस प्रकार रही. दरअसल हुआ यह कि बच्चे खैरा गांव में आई एक बारात में गए थे. खैरा गांव में खाना खाने के बाद वे उस गांव से थोड़ी दूर रहे आमस थाना के कलवन गांव की ओर निकल गए. वहीं, पुलिस को पता लगा कि एक बच्ची के मामा का वहां घर है, जहां सभी बच्चे हैं, जिसके बाद सभी बच्चों को वहां से बरामद कर लिया गया.

''पांचो बच्चों को सुरक्षित बरामद कर लिया गया है. यह सभी बच्चे बिशनपुर के रहने वाले हैं और अचानक गुम हो गए थे. उनकी काफी खोजबीन की गई, तब जाकर यह कलवन गांव से मिले हैं. परिजनों ने पुलिस का आभार जताया है.''- आशीष भारती, एसएसपी, गया

ये भी पढ़ें :-

Chapra Crime News: छपरा से अपहृत बच्चा 10 घंटे के अंदर पटना के अगम कुआं से सकुशल बरामद

Patna Crime News: दो साल के बच्चे को अगवा कर बेच दिया था एक लाख में, वैशाली से बरामद, 5 गिरफ्तार

गया : बिहार के गया में पांच बच्चे घरों से निकलकर दूसरे गांव में चले गए थे. एक बच्ची के रिश्ते के मामा के यहां सभी घर में मिले. वहीं, अचानक एक गांव के पांच बच्चों के गायब होने के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई थी. बच्चे जब मिले तो लोगों ने राहत की सांस ली. यह मामला बांकेबाजार का है.

गया में अचानक गायब हुए बच्चे : बताया जा रहा है कि, बीते तीन दिसंबर को बांंकेबाजार थाना क्षेत्र के बिशनपुर गांव के पांच बच्चे अचानक गुम हो गए थे. इससे गांव में खलबली मच गई थी. परिजनों का बुरा हाल हो रहा था. पांच बच्चों के एकदम से लापता होने के कारण कई तरह की बातें कही जा रही थी. इस बीच इस घटना की जानकारी गया एसएसपी को दी गई.

SSP के निर्देश के बाद पुलिस हुई सक्रिय : वहीं, इस तरह की घटना की जानकारी मिलने के बाद वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने इसे गंभीरता से लिया. इस संबंध में बांकेबाजार थाना की पुलिस को कई आवश्यक निर्देश दिए. निर्देश मिलते ही बांकेबाजार थाना की पुलिस हरकत में आई और फिर पूरे परिवार के लोगों से पूछताछ की गई. परिवार के लोगों से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई को आगे बढ़ाया. इस क्रम में बच्चों के संदर्भ में सुराग मिलने शुरू हो गए और फिर बच्चों को कलवन गांव से बरामद कर लिया गया.

ऐसे मिले बच्चे : इन सभी पांच में से एक बच्ची के मामा का ससुराल कलवन है, सभी बच्चे वहीं चले गए थे. बांके बाजार थाना के विशनपुर गांव के पांच बच्चे के दूसरे गांव से मिलने की कहानी इस प्रकार रही. दरअसल हुआ यह कि बच्चे खैरा गांव में आई एक बारात में गए थे. खैरा गांव में खाना खाने के बाद वे उस गांव से थोड़ी दूर रहे आमस थाना के कलवन गांव की ओर निकल गए. वहीं, पुलिस को पता लगा कि एक बच्ची के मामा का वहां घर है, जहां सभी बच्चे हैं, जिसके बाद सभी बच्चों को वहां से बरामद कर लिया गया.

''पांचो बच्चों को सुरक्षित बरामद कर लिया गया है. यह सभी बच्चे बिशनपुर के रहने वाले हैं और अचानक गुम हो गए थे. उनकी काफी खोजबीन की गई, तब जाकर यह कलवन गांव से मिले हैं. परिजनों ने पुलिस का आभार जताया है.''- आशीष भारती, एसएसपी, गया

ये भी पढ़ें :-

Chapra Crime News: छपरा से अपहृत बच्चा 10 घंटे के अंदर पटना के अगम कुआं से सकुशल बरामद

Patna Crime News: दो साल के बच्चे को अगवा कर बेच दिया था एक लाख में, वैशाली से बरामद, 5 गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.