गया: बिहार के गया में हथियार तस्कर गिरफ्तार हुआ है. जानकारी के अनुसार एसएसबी 29वीं वाहिनी के कमांडेंट एचके गुप्ता को मिलिट्री इंटेलिजेंस से सूचना मिली थी कि हथियार का बड़ा तस्कर सक्रिय है और बड़े पैमाने पर आर्म्स की लेनदेन करता है. इस तरह की सूचना के बाद कमांडेंट ने एसएसबी बीवी पेसरा ई समवाय के कंपनी कमांडर रवि कुमार और बोधगया पुलिस को मिलाकर विशेष टीम का गठन किया गया. इसके बाद गठित टीम ने छापेमारी शुरू की.
ये भी पढ़ें: Gaya News : दारोगा को ताननी पड़ी पिस्टल, बालू माफिया पर कार्रवाई करने पहुंची थी गया पुलिस.. Video Viral
बोधगया के मंढई बिगहा से मिली सफलता: इस क्रम में बोधगया थाना अंतर्गत मंढई गांव में छापेमारी की गई. जहां से कुख्यात क्रिमिनल बचन मांझी को गिरफ्तार किया गया. इसके पास से तीन अवैध हथियार बरामद किए गए हैं. इस कुख्यात के पास से बरामद हथियार में एक देसी कारवाईन, एक देसी रायफल और एक देसी कट्टा बरामद हुआ है.
पहले भी जा चुका है जेल: बताया जाता है कि बचन मांझी पहले भी कई बार अवैध हथियारों की तस्करी करने के आरोप में जेल जा चुका है. सुरक्षाबलों के अनुसार इन्हीं हथियारों का इस्तेमाल करके आपराधिक गिरोह और नक्सली आम जनता को डराते धमकाते हैं.
एसएसबी और गया पुलिस की बड़ी उपलब्धि: सुरक्षा बल के अधिकारी की मानें तो यह 29वीं वाहिनी एसएसबी गया और गया पुलिस की बड़ी उपलब्धि है. एक ऐसे हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया गया है, जो कि हथियार कि सप्लाई क्रिमिनल के अलावे नक्सली के बीच भी करता था. इससे पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई हो रही है.