ETV Bharat / state

गया OTA से आज देश को मिलेंगे 64 नए जांबाज सैन्य अफसर - country will get 64 new brave military officers

गया ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी में आज पासिंग आउट परेड (Passing out parade at Gaya Officers Training Academy) के बाद देश को 64 नए जांबाज सैन्य अफसर मिलेंगे. पासिंग आउट परेड की पूर्व संध्या पर मल्टी एक्टिविटी डिस्प्ले का प्रदर्शन किया गया. जिसमें जमीन से आसमान तक दमखम दिखाया गया. पढ़ें पूरी खबर..

आज देश को मिलेंगे 64 नए जांबाज सैन्य अफसर
आज देश को मिलेंगे 64 नए जांबाज सैन्य अफसर
author img

By

Published : Jun 11, 2022, 6:01 AM IST

गया: बिहार के गया स्थित ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी (Officers Training Academy Gaya) यानि ओटीए एक बार फिर से इतिहास रचने जा रहा है. आज ओटीए से 64 नए सैन्य अफसर देश को सौंपे जाएंगे. शुक्रवार को पासिंग आउट परेड की पूर्व संध्या पर ऑफिसर्स ट्रेंनिंग अकैडमी में मल्टी एक्टिविटी डिस्प्ले का प्रदर्शन किया गया. जिसमें जमीन से लेकर आसमान तक दमखम दिखाया गया.

ये भी पढ़ें-19वीं पासिंग आउट परेड: गया OTA में 20 जेंटलमैन कैडेट्स बने अधिकारी

कैडेटों ने दिखाए हैरतअंगेज करने वाले कारनामे: गया-बोधगया मुख्य सड़क मार्ग पर पहाड़पुर गांव के समीप स्थित ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी (ओटीए) में पासिंग आउट परेड के पूर्व संध्या पर मल्टी एक्टिविटी डिस्प्ले का आयोजन हुआ. कैडेटों ने इस दौरान हैरतअंगेज कारनामे दिखाए. जमीन से लेकर आसमान तक शौर्य का प्रदर्शन किया गया. इसमें जेंटलमैन कैडेट्स के सैन्य प्रशिक्षण और प्रेरक साहसिक कारनामों और युद्ध कौशल का शानदार नजारा प्रस्तुत किया गया.

सेना के अफसर बनेंगे 64 जैंटलमैन कैडेट्स: पासिंग आउट परेड की पूर्व संध्या पर हुए इस आयोजन में जैंटलमैन कैडेट्स ने घुड़सवारी प्रदर्शन किया. जिसमें टेंट पेंगीग, ट्रिक राइडिंग और शो जंपिंग शामिल थे. इसके बाद जिमनास्टिक और कलाबाजी कौशल का शानदार प्रदर्शन किया. बता दें कि पासिंग आउट परेड में कल कुल 64 जेंटलमैन कैडेट्स पास आउट होगें. इसमें बिहार के 5 जबकि, मित्र देश भूटान और श्रीलंका के 8 कैडेट्स हैं. इसके मुख्य अतिथि के रूप में जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ दक्षिणी कमान लेफ्टिनेंट जनरल जेएस नैन विशिष्ट सेवा मेडल अति विशिष्ट सेवा मेडल रहेगें.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

गया: बिहार के गया स्थित ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी (Officers Training Academy Gaya) यानि ओटीए एक बार फिर से इतिहास रचने जा रहा है. आज ओटीए से 64 नए सैन्य अफसर देश को सौंपे जाएंगे. शुक्रवार को पासिंग आउट परेड की पूर्व संध्या पर ऑफिसर्स ट्रेंनिंग अकैडमी में मल्टी एक्टिविटी डिस्प्ले का प्रदर्शन किया गया. जिसमें जमीन से लेकर आसमान तक दमखम दिखाया गया.

ये भी पढ़ें-19वीं पासिंग आउट परेड: गया OTA में 20 जेंटलमैन कैडेट्स बने अधिकारी

कैडेटों ने दिखाए हैरतअंगेज करने वाले कारनामे: गया-बोधगया मुख्य सड़क मार्ग पर पहाड़पुर गांव के समीप स्थित ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी (ओटीए) में पासिंग आउट परेड के पूर्व संध्या पर मल्टी एक्टिविटी डिस्प्ले का आयोजन हुआ. कैडेटों ने इस दौरान हैरतअंगेज कारनामे दिखाए. जमीन से लेकर आसमान तक शौर्य का प्रदर्शन किया गया. इसमें जेंटलमैन कैडेट्स के सैन्य प्रशिक्षण और प्रेरक साहसिक कारनामों और युद्ध कौशल का शानदार नजारा प्रस्तुत किया गया.

सेना के अफसर बनेंगे 64 जैंटलमैन कैडेट्स: पासिंग आउट परेड की पूर्व संध्या पर हुए इस आयोजन में जैंटलमैन कैडेट्स ने घुड़सवारी प्रदर्शन किया. जिसमें टेंट पेंगीग, ट्रिक राइडिंग और शो जंपिंग शामिल थे. इसके बाद जिमनास्टिक और कलाबाजी कौशल का शानदार प्रदर्शन किया. बता दें कि पासिंग आउट परेड में कल कुल 64 जेंटलमैन कैडेट्स पास आउट होगें. इसमें बिहार के 5 जबकि, मित्र देश भूटान और श्रीलंका के 8 कैडेट्स हैं. इसके मुख्य अतिथि के रूप में जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ दक्षिणी कमान लेफ्टिनेंट जनरल जेएस नैन विशिष्ट सेवा मेडल अति विशिष्ट सेवा मेडल रहेगें.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.