गया: बिहार में पंचायत चुनाव (Panchayat Election In Bihar) चल रहा है. चार चरण के मतदान हो चुके हैं. आज चौथे चरण में हुए चुनाव के वोटों की गिनती सुबह आठ बजे से जारी है. गया जिले में गुरुआ और कोंच प्रखंड (Konch Block) में हुए चुनाव के मतों की गिनती शहर के गया कॉलेज और जगजीवन कॉलेज में हो रही है. गया कॉलेज में गुरुआ प्रखंड और जगजीवन कॉलेज में कोंच प्रखंड के मतों की गिनती हो रही है.
ये भी पढ़ें:दरभंगा: कड़ी सुरक्षा के बीच बाजार समिति केंद्र पर मनीगाछी और तारडीह प्रखंडों की मतगणना
बता दें कि कोंच प्रखंड के 18 पंचायत और गुरुआ प्रखंड के 16 पंचायतों की मतगणना हो रही है. दोनों केंद्र पर जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. प्रत्याशियों के समर्थक भी परिणाम जानने को लेकर काफी उत्सुक हैं. कॉलेज के बाहर मुख्य सड़क पर समर्थकों की भारी भीड़ लगी हुई है. हर कोई परिणाम जानने को उत्सुक है. वहीं कई प्रत्याशियों का परिणाम भी आ गया है. जीतने वाले प्रत्याशियों को उनके समर्थक बधाई दे रहे हैं.
मतगणना केंद्र पर जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. केंद्र पर आने वाले सभी प्रत्याशियों की चेकिंग की जा रही है. वहीं मतगणना केंद्र पर मोबाइल फोन ले जाने की सख्त मनाही है. जिसको लेकर पुलिस बल मतगणना केंद्र पर जाने वाले सभी प्रत्याशियों और लोगों की जांच कर रहे हैं. वहीं मतगणना केंद्र के आसपास के इलाके में भी पुलिस बल तैनात किए गए हैं.
ये भी पढ़ें:सीतामढ़ी में पंचायत चुनाव के चौथे चरण की मतगणना जारी, केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम