गया : बिहार के गया में कोरोना के मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है. पिछले 24 घंटे के अंदर पांच कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिले में अब तक 16 पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं. हालांकि इनके ठीक होने की रफ्तार बेहतर है. यही वजह है, कि अब तक आठ मरीज ठीक हो चुके हैं.
24 घंटे के अंदर मिले 5 कोरोना पॉजिटिव : पिछले 24 घंटे के अंदर गया जिले में 5 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिले में कोरोना के छिटपुट मरीज मिल रहे हैं. वहीं, मरीजों के ठीक होने की रफ्तार अच्छी है. मरीज लगातार ठीक हो रहे हैं. कोरोना को लेकर चिंता की कोई बात नहीं है. लोग आसानी से पीड़ित होने के बाद भी संक्रमण मुक्त हो रहे हैं.
भूटान का पर्यटक समेत पांच मिले पॉजिटिव : स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे के भीतर भूटान का एक पर्यटक समेत पांच कोरोना के मरीज मिले. भूटान का पर्यटक गया एयरपोर्ट पर हुई जांच में पॉजिटिव पाया गया. वहीं, बेलागंज प्रखंड के चार लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. गया जिले में अब तक एक्टिव केस की संख्या आठ है. सोमवार शाम को आने वाली कोरोना रिपोर्ट में किसी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने की खबर नहीं आई है.
''गया जिले में अब तक 16 संक्रमित मिल चुके हैं. 16 संक्रापित में से 8 रिकवर हो चुके हैं. इस तरह गया जिले में एक्टिव केस की संख्या 8 शेष हैं. छिटपुट तौर पर कोरोना के मरीज गया में मिल रहे हैं. किंतु चिंता की कोई बात नहीं है. कोरोना से संक्रमित होने के बाद भी मरीज आसानी से ठीक हो जा रहे हैं.''- रंजन कुमार सिंह, सिविल सर्जन, गया
ये भी पढ़ें :-
गया में 5 साल की बच्ची और म्यानमार का पर्यटक मिले कोरोना पॉजिटिव, एक्टिव केस की संख्या 9
गया विष्णुपद मंदिर में बिना मास्क प्रवेश निषेध, इंट्री गेट पर लगा पोस्टर, कोरोना को लेकर एहतियात
गया में लगातार दूसरे दिन मिले कोराना के मरीज, अब तक कुल 7 एक्टिव केस