ETV Bharat / state

गयाः बाइक से होम ट्यूशन के लिए भाई के साथ जा रही बहन को ट्रक ने कुचला, हालत गंभीर

गया के इमामगंज में एक बाइक से अपने भाई के साथ ट्यूशन जा रही किशोरी को ट्रक ने कुचल दिया. घटना को देखते ही ग्रामीणों और सीआरपीएफ के जवानों ने इमामगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य में भर्ती कराया. जहां से उसे रेफर कर दिया गया.

बाइक में धक्का
बाइक में धक्का
author img

By

Published : Jun 5, 2021, 3:29 AM IST

गया (इमामगंज): थाना क्षेत्र के स्थानीय प्रखंड और सीआरपीएफ कैंप के पास शुक्रवार की सुबह एक बड़ा हादसा हो गया. एक ट्रक ने पीछे से बाइक में धक्का मार दिया. जिसमें सवार भाई-बहन घायल हो गए. बहन की हालत दयनीय है. बता दें कि दोनों ट्यूशन पढ़ने इमामगंज जा रहे थे. ग्रामीणों के सहयोग से घायल किशोरी को इमामगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य में भर्ती कराया गया. यहां स्थानीय उपचार के बाद डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति देखते हुए गया मगध मेडिकल रेफर कर दिया. फिर वहां से भी रांची रेफर कर दिया गया.

यह भी पढ़ें- हत्या या हादसा?: बेगूसराय की फुलवरिया पुलिस पर हत्या को हादसे का रूप देने का गंभीर आरोप

होम ट्यूशन के लिए जा रहे थे भाई-बहन
इमामगंज थानाअध्यक्ष नैयर एजाज अहमद और एसआई गुफान अहमद ने बताया कि इमामगंज प्रखंड मुख्यालय और सीआरपीएफ कैंप के पास शुक्रवार की सुबह गठना हुई है. एक 12 वर्षीय किशोरी गंभीर रूप से घायल हो गई है. यह घटना तब हुई जब वरडी गांव स्थित अपने घर से शुक्रवार की सुबह चांदनी कुमारी और उसका भाई उज्जवल कुमार (पिता अरविंद पासवान) इमामगंज में होम ट्यूशन करने के लिए बाइक से जा रहे थे.

इसी बीच एक अनियंत्रित ट्रक बैक करने के दौरान साइड से जा रहे बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. इसमें चांदनी कुमारी बाइक से गिर गई और उसका एक हाथ गंभीर रूप से ट्रक के नीचे जाकर कुचल गया.

ग्रामीणों और सीआरपीएफ के जवानों ने की मदद
घटना देख कर ग्रामीणों एवं सीआरपीएफ के जवानों के सहयोग से घायल चांदनी को इमामगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. यहां स्थानीय उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे गंभीर स्थिति देखते हुए गया मगध मेडिकल रेफर कर दिया. वहां से भी बच्ची की स्थिति सही नहीं देख डॉक्टरों ने रांची के बड़े अस्पताल में रेफर कर दिया. जहां उसका इलाज किया जा रहा है. पुलिस के मुताबिक इस घटना में शामिल ट्रक को जब्त कर लिया गया और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

गया (इमामगंज): थाना क्षेत्र के स्थानीय प्रखंड और सीआरपीएफ कैंप के पास शुक्रवार की सुबह एक बड़ा हादसा हो गया. एक ट्रक ने पीछे से बाइक में धक्का मार दिया. जिसमें सवार भाई-बहन घायल हो गए. बहन की हालत दयनीय है. बता दें कि दोनों ट्यूशन पढ़ने इमामगंज जा रहे थे. ग्रामीणों के सहयोग से घायल किशोरी को इमामगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य में भर्ती कराया गया. यहां स्थानीय उपचार के बाद डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति देखते हुए गया मगध मेडिकल रेफर कर दिया. फिर वहां से भी रांची रेफर कर दिया गया.

यह भी पढ़ें- हत्या या हादसा?: बेगूसराय की फुलवरिया पुलिस पर हत्या को हादसे का रूप देने का गंभीर आरोप

होम ट्यूशन के लिए जा रहे थे भाई-बहन
इमामगंज थानाअध्यक्ष नैयर एजाज अहमद और एसआई गुफान अहमद ने बताया कि इमामगंज प्रखंड मुख्यालय और सीआरपीएफ कैंप के पास शुक्रवार की सुबह गठना हुई है. एक 12 वर्षीय किशोरी गंभीर रूप से घायल हो गई है. यह घटना तब हुई जब वरडी गांव स्थित अपने घर से शुक्रवार की सुबह चांदनी कुमारी और उसका भाई उज्जवल कुमार (पिता अरविंद पासवान) इमामगंज में होम ट्यूशन करने के लिए बाइक से जा रहे थे.

इसी बीच एक अनियंत्रित ट्रक बैक करने के दौरान साइड से जा रहे बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. इसमें चांदनी कुमारी बाइक से गिर गई और उसका एक हाथ गंभीर रूप से ट्रक के नीचे जाकर कुचल गया.

ग्रामीणों और सीआरपीएफ के जवानों ने की मदद
घटना देख कर ग्रामीणों एवं सीआरपीएफ के जवानों के सहयोग से घायल चांदनी को इमामगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. यहां स्थानीय उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे गंभीर स्थिति देखते हुए गया मगध मेडिकल रेफर कर दिया. वहां से भी बच्ची की स्थिति सही नहीं देख डॉक्टरों ने रांची के बड़े अस्पताल में रेफर कर दिया. जहां उसका इलाज किया जा रहा है. पुलिस के मुताबिक इस घटना में शामिल ट्रक को जब्त कर लिया गया और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.