गया: बिहार के गया जिले के सर्किट हाउस में जदयू कार्यकर्ताओं (JDU Workers Meeting In Gaya) की एक अहम बैठक आयोजित की गई. इस बैठक की अध्यक्षता पूर्व विधायक अभय कुशवाहा ने की. बैठक में जदयू कार्यकर्ताओं ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार(CM Nitish Birthday Will Be Celebrated As Vikas Diwas) के जन्मदिन को विकास दिवस के रूप में मनाने पर चर्चा की. हालांकि, बैठक के दौरान जदयू पार्टी में गुटबाजी भी देखने को मिली है. बैठक में जदयू जिलाध्यक्ष द्वारिका प्रसाद समेत कई वरिष्ठ नेता ने हिस्सा नहीं लिया.
ये भी पढ़ें- आरसीपी सिंह ने पटना में किया शक्ति प्रदर्शन, सीएम नीतीश के जन्मदिन से बिहार में शुरू होगा बड़ा अभियान
वहीं, पूर्व विधायक अभय कुशवाहा ने कहा कि, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का 1 मार्च को जन्म दिन है. सीएम नीतीश के जन्मदिन को विकास दिवस के रूप में मनाने को लेकर बैठक की गई. बैठक में निर्णय लिया गया है कि सीएम नीतीश का जन्मदिन हम लोग विकास दिवस के रूप में हर जिला, प्रखंड एवं पंचायत में मनाएंगे. उन्होंने कहा कि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जन्म दिन गया शहर के अंबेडकर पार्क के पास विकास दिवस के रूप में मनाया जाएगा.
उन्होंने कहा कि, बिहार के लिए एक मार्च का दिन गौरवशाली रहेगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जो विचारधारा है और जो उनकी सोच है. वो हम जैसे बिहारवासियों और कार्यकर्ता के लिए गर्व की बात है. उन्होंने कहा कि, जन्म दिवस के दिन सीएम नीतीश कुमार के द्वारा बिहार के विकास को लेकर जो कार्य किए जा रहे हैं. उसको हमलोग आम लोगों के बीच रखने का काम करेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाजवादी विचारधारा के व्यक्ति हैं और वो बिहार के विकास के लिए लगातार प्रयासरत हैं.
ये भी पढ़ें- संगठन के विस्तार पर जोर, JDU ने मनोनीत किये 10 जिला अध्यक्ष और 11 मुख्य जिला प्रवक्ता
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP