ETV Bharat / state

गया: आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज के उद्घाटन समारोह में बवाल, पूर्व कमेटी के सदस्यों ने लगाया गबन का आरोप

author img

By

Published : Aug 5, 2020, 7:04 PM IST

आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज के पुनः उद्घाटन समारोह में पूर्व कमेटी के सदस्यों ने हंगामा किया. उन्होंने कॉलेज प्राचार्य पर पैसे गबन करने और कॉलेज की जमीन पर अवैध कब्जा करने का आरोप लगाया.

कार्यक्रम में बवाल
कार्यक्रम में बवाल

गया(दंडीबाग): बुधवार को शहर के दंडीबाग मोहल्ला स्थित आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज का पुनः उद्घाटन हुआ. मौके पर कॉलेज के पूर्व कमेटी के सदस्यों ने समारोह के दौरान ही जमकर नारेबाजी शुरू कर दी. उन्होंने वर्तमान कमेटी के सदस्यों और प्राचार्य पर कॉलेज के पैसे का गबन करने और कॉलेज की जमीन को अवैध रूप से कब्जा करने का आरोप लगाया है.

जानकारी के मुताबिक समारोह के दौरान सदस्यों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. मौके पर वर्तमान प्राचार्य उमा शंकर पांडेय ने बताया कि कॉलेज के कर्मचारियों का बकाया वेतन का भुगतान जल्द किया जाएगा. विगत 8 वर्षों से बंद इस कॉलेज का पुनः उद्घाटन कर और जीर्णोद्धार कर चालू करवाने का प्रयास किया जा रहा है. इसमें चंद्रा फाउंडेशन की प्रमुख भूमिका है. मौके पर उन्होंने सभी आरोपों को निराधार बताया.

gaya
आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज का पुनः उद्घाटन समारोह

कॉलेज बचाओ संघर्ष समिति सदस्यों ने काटा बवाल
प्राचार्य की प्रेस कॉन्फ्रेंस समाप्त होने के कॉलेज कमेटी के पूर्व सदस्यों ने कार्यक्रम का विरोध किया. उन्होंने कॉलेज बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले जमकर हंगामा किया. साथ ही पुलिस प्रशासन के खिलाफ भी नारे लगाए. कॉलेज बचाओ संघर्ष समिति के सदस्य राज गौतम और उनके संगठन के सदस्यों ने मीडिया के सामने खूब हंगामा किया.

gaya
कार्यक्रम में बवाल

प्रबंधन ने सभी आरोपों को बताया निराधार
कॉलेज बचाओ संघर्ष समिति के सदस्य राज गौतम ने कहा कि चन्द्रा फाउंडेशन द्वारा कॉलेज का किसी भी प्रकार का अधिग्रहण फर्जीवाड़ा है. उनको इसका कोई अधिकार नहीं है. उन्होंने आरोप लगाया कि कॉलेज की जमीन और जमा हुई राशि को हड़पने की मंशा से ऐसा किया जा रहा है. कॉलेज के पूर्व सदस्यों को जानकारी दिए बिना नई कमेटी बना दी गई और चंद्रा फाउंडेशन को कॉलेज चलाने का अधिकार दे दिया गया, जो विधि संगत नहीं है. उन्होंने अधिकारियों से पूरे मामले की जांच करने की मांग की है.

गया(दंडीबाग): बुधवार को शहर के दंडीबाग मोहल्ला स्थित आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज का पुनः उद्घाटन हुआ. मौके पर कॉलेज के पूर्व कमेटी के सदस्यों ने समारोह के दौरान ही जमकर नारेबाजी शुरू कर दी. उन्होंने वर्तमान कमेटी के सदस्यों और प्राचार्य पर कॉलेज के पैसे का गबन करने और कॉलेज की जमीन को अवैध रूप से कब्जा करने का आरोप लगाया है.

जानकारी के मुताबिक समारोह के दौरान सदस्यों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. मौके पर वर्तमान प्राचार्य उमा शंकर पांडेय ने बताया कि कॉलेज के कर्मचारियों का बकाया वेतन का भुगतान जल्द किया जाएगा. विगत 8 वर्षों से बंद इस कॉलेज का पुनः उद्घाटन कर और जीर्णोद्धार कर चालू करवाने का प्रयास किया जा रहा है. इसमें चंद्रा फाउंडेशन की प्रमुख भूमिका है. मौके पर उन्होंने सभी आरोपों को निराधार बताया.

gaya
आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज का पुनः उद्घाटन समारोह

कॉलेज बचाओ संघर्ष समिति सदस्यों ने काटा बवाल
प्राचार्य की प्रेस कॉन्फ्रेंस समाप्त होने के कॉलेज कमेटी के पूर्व सदस्यों ने कार्यक्रम का विरोध किया. उन्होंने कॉलेज बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले जमकर हंगामा किया. साथ ही पुलिस प्रशासन के खिलाफ भी नारे लगाए. कॉलेज बचाओ संघर्ष समिति के सदस्य राज गौतम और उनके संगठन के सदस्यों ने मीडिया के सामने खूब हंगामा किया.

gaya
कार्यक्रम में बवाल

प्रबंधन ने सभी आरोपों को बताया निराधार
कॉलेज बचाओ संघर्ष समिति के सदस्य राज गौतम ने कहा कि चन्द्रा फाउंडेशन द्वारा कॉलेज का किसी भी प्रकार का अधिग्रहण फर्जीवाड़ा है. उनको इसका कोई अधिकार नहीं है. उन्होंने आरोप लगाया कि कॉलेज की जमीन और जमा हुई राशि को हड़पने की मंशा से ऐसा किया जा रहा है. कॉलेज के पूर्व सदस्यों को जानकारी दिए बिना नई कमेटी बना दी गई और चंद्रा फाउंडेशन को कॉलेज चलाने का अधिकार दे दिया गया, जो विधि संगत नहीं है. उन्होंने अधिकारियों से पूरे मामले की जांच करने की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.