गया: बिहार के गया में पितृ पक्ष मेला तल रहा है. जहां कई जगहों से श्रद्धालु पिंडदा करने आ रहे हैं. इसी कड़ी में दुर्ग से 48 पिंडदानियों को लेकर आए बस के चालक की हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आने से मौत हो गई. घटना बोधगया थाना क्षेत्र की है. बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ के दुर्ग से 48 तीर्थ यात्रियों को लेकर दुर्ग रोडवेज नाम की बस आई थी.
पढ़ें-गाय की पूंछ पकड़कर पितरों को वैतरणी पार कराने की मान्यता, 15वें दिन पिंडदानियों ने किया गौ दान
छत्तीसगढ़ से 48 तीर्थ यात्रियों को लेकर आया था चालक: बस के यात्रियों को उतारकर उसका चालक सामान को उतारने बस की छत पर गया था. इसी क्रम में 11 हजार वोल्ट की करंट की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. बता दें कि पिंडदानियों को बस से उतारने के बाद बस के चालक बोधगया थाना अंतर्गत नोड वन के पास वाहन को खड़ा कर दिया था. मृतक की पहचान फिरोज के रूप में हुई है. वह दुर्ग के धमधा का रहने वाला था.
11 हजार वोल्ट की चपेट में आने से हुई मौत: इस संबंध में बोधगया थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि दुर्ग से 48 तीर्थ यात्रियों को लेकर आए बस के चालक की मौत करंट प्रवाहित तार की चपेट में आने से हो गई है. मृतक की पहचान 28 वर्षीय फिरोज खान के रूप में की गई है. मृतक दुर्ग के धमधा गांव का रहने वाला था. इस मामले को लेकर पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है.
"छत्तीसगढ़ के दुर्ग से 48 तीर्थ यात्रियों को लेकर दुर्ग रोडवेज की बस आई थी. इसके चालक की करंट लगने से मौत हो गई है. मृतक दुर्ग के धमधा गांव का रहने वाला 28 वर्षीय फिरोज खान था."-राजू कुमार, थानाध्यक्ष, बोधगया