गया: बिहार में होली का खुमार (Holi Celebration In Bihar) चढ़ा हुआ है. भगवान बुद्ध की ज्ञान स्थली बोधगया में होली को लेकर लोगों में उत्साह का माहौल है. गुरुवार को विदेशियों ने होली पर्व का जमकर आनंद उठाया. मम्मी जी चैरिटेबल ट्रस्ट एवं स्कूल के संस्थापक फ्रांसीसी समाजसेवी महिला डॉ. जेनी पेरे उर्फ मम्मी जी ने लाओस और विभिन्न बुद्धिस्ट देशों के विदेशियों और स्कूली बच्चों के साथ होली मनायी. इस दौरान होली की गीतों पर वे थिरकतीं दिखीं.
ये भी पढे़ं-दानापुर में होली मिलन समारोह का आयोजन, मथुरा से आए कलाकारों ने मनमोहक नृत्य से लोगों का जीता दिल
बच्चों के साथ विदेशी महिलाएं एवं पुरुषों ने खेली होली: विदेशी मेहमानों ने बच्चों के साथ जमकर होली खेली और एक दूसरे को गुलाल लगाए. इस दौरान सभी विदेशी भारतीय गानों पर खूब ठुमके भी लगाए. मम्मी जी चैरिटेबल ट्रस्ट एवं स्कूल के संस्थापक डॉ. जेनी पेरे ने बताया कि कई दशक से बोधगया में रहकर वे लोगों की सेवा करती आ रही हैं.
सभी ने होली का उठाया आनंद: ट्रस्ट की संस्थापक ने बताया कि होली को लेकर आज सभी लोगों ने खुब इंजॉय किया है और उन्हें काफी खुशी महसूस हो रही है. इस कार्यक्रम में कई विदेशी मेहमान भी शामिल हुए हैं, वे भी उनके मित्र के समान है, क्योंकि वे देश में भ्रमण करने के लिए आए हैं. उन्होंने कहा कि भारतीय परंपरा की होली उन्हें बहुत उत्साहित करती है.
लोगों के बीच बांटे गये उपहार: मालूम हो कि मम्मी जी पिछले कई वर्षों से बोधगया में रहकर दलित-गरीब बच्चों को फ्री में शिक्षा की व्यवस्था करती हैं. स्थानीय समाजसेवी मुन्ना पासवान ने कहा कि विद्यालय के प्रांगण में होली मिलन समारोह का कार्यक्रम किया गया. जहां बच्चों द्वारा गीत-संगीत की आकर्षक प्रस्तुति की गई, इसे लेकर बच्चे पिछले कई दिनों से तैयारी कर रहे थे. होली मिलन को खास बनाने को लेकर एक सौ लोगों के बीच विदेशी मेहमानों के माध्यम से उपहार भी वितरण किया गया.
ये भी पढ़ें-पूर्णिया: ब्रज की तर्ज पर पूर्णिया में खेली गई पुष्प और चंदन की होली
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP