गया: जिले के बाराचट्टी प्रखण्ड में मंगलवार को प्रखण्ड कार्यालय बाराचट्टी में पंचायत समिति की बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें मान सम्मान से नाराज और विकास योजनाओं में उपेक्षा किए जाने को लेकर 10 पंचायत समिति सदस्यों और पांच मुखिया की ओर से बैठक का बहिष्कार किया गया. जिसके बाद से बाराचट्टी के प्रखंड प्रमुख चंदिया देवी और उपप्रमुख इंद्रदेव यादव की कुर्सी खतरे में पड़ गई है. बैठक में मौजूद सदस्यों ने कुछ योजनाओं को लागू करने के बाद बैठक की कार्यवाही बंद कर दी.
पंचायत समिति की बैठक आयोजित
वहीं, बैठक का बहिष्कार करने वाले मुखियो में भलुआचट्टी पंचायत के गीता देवी, झाझ पंचायत की नीलू देवी, दिवनिया पंचायत के ओकार कुमार और बजरकर पंचायत के मुखिया गायत्री देवी का नाम शामिल है. पंचायत समिति सदस्यों में बिदा पंचायत की उर्मिला देवी, झाझ के अर्जुन पासवान, बीबी पेसरा के मो. फिरोज अंजुम, रोही के उषा रानी, बजरकर के मंजू देवी, भलुआचट्टी के चंद्रदेव कुमार, जयगीर के मालती देवी, पतलुका के हेमा देवी और बुमेर की गीता देवी ने भी बैठक का बहिष्कार किया.
इसके अलावा पंचायत के एक पंचायत समिति सदस्य रणधीर कुमार अपराधिक मामले में जेल की सलाखों के भीतर बंद हैं. बैठक में मौजूद अधिकारियों में बीडीओ मनोज कुमार के अलावा अंचल अधिकारी कैलाश महतो, सीडीपीओ, मनरेगा के कार्यक्रम अधिकारी, प्रखंड कृषि अधिकारी, आदर्श ग्राम योजना के कनीय अभियंता, सात निश्चय योजना के कनीय अभियंता, शिक्षा अधिकारी के प्रतिनिधि मौजूद रहे. जबकि आपूर्ति, बिजली, पीएचडी, पशु चिकित्सक और चिकित्सा केंद्र से जुड़े अधिकारी अनुपस्थित रहे.
बैठक में हुई नोक-झोक
बैठक में मौजूद सांसद विजय कुमार मांझी ने बताया कि प्रखंड अंतर्गत कल्याणकारी विकास योजनाओं की तीव्र गति से संचालित हो रही है. प्रखंड प्रमुख चदिया देवी ने बताया कि कोरम पूरा होने के बाद ही बैठक संपन्न की गई है. इसमें विकास संबंधी कई बिंदुओं पर चर्चा की गई और जनहित के प्रस्ताव पारित किए हैं.
वहीं, समिति के कार्यपालक अधिकारी स्थानीय बीडीओ इस मुद्दे पर कुछ भी बोलने से परहेज करते रहे. बैठक का बहिष्कार करने वाले पंचायत समिति सदस्य मंजू कुमारी और उषा रानी ने कार्यवाही को गैरकानूनी बताते हुए कहा कि पंचायती राज अधिनियम के खिलाफ जो प्रस्ताव पारित किया गया है वह गैरकानूनी है. साथ ही कोरम के अभाव में बैठक संपन्न हुई है. जो गलत और गैरकानूनी है. उन्होंने बैठक की कार्यवाही को अमान्य बताया है. साथ ही कहा कि प्रखंड विकास अधिकारी को प्रमुख और उप प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का आवेदन दिए जाने के बावजूद बैठक का आयोजन किया गया है. सदन में कुल 35 सदस्य हैं. जिनमें मात्र 16 लोगों की उपस्थिति रही है.