गया: विश्व प्रसिद्ध विष्णुपद मंदिर (Gaya Vishnupad Temple) के मुख्य द्वार पर अहिंदू प्रवेश वर्जित लिखा हुआ है, जिसका पालन करने की परंपरा गया पाल पंडा करते हैं. इधर, सोमवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गया दौरे पर आए थे. विष्णुपद मंदिर के गर्भ में पूजा अर्चना की. उनके साथ पार्टी के नेता-कार्यकर्ता सहित बिहार सरकार के सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सह गया जिला प्रभारी मंत्री मोहम्मद इसराइल मंसूरी (Minister Mohamed Israel Mansoori) भी गर्भ गृह में सीएम नीतीश कुमार के साथ मौजूद थे. अब इस मामले ने तूल पकड़ लिया है. बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने मामले पर बड़ा बयान दिया है.
ये भी पढ़ें - गया में विष्णुपद मंदिर में सीएम नीतीश ने की पूजा अर्चना, रबर डैम के काम से हुए खुश
''इसराइल मंसूरी जो बिहार सरकार में मंत्री हैं वो भी विष्णुपद मंदिर में गए थे. मंदिर को अपमानित किया गया है. मंदिर में स्पष्ट लिखा हुआ है कि दूसरे धर्म के लोग नहीं प्रवेश कर सकते हैं. करोड़ों सनातनी और हिन्दुओं को मुख्यमंत्री जी ने आहत किया है.''- हरिभूषण ठाकुर बचौल, बीजेपी विधायक
'मुझे सौभाग्य प्राप्त हुआ': सोमवार को सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सह गया जिले के प्रभारी मंत्री मोहम्मद इसराइल मंसूरी ने कहा था कि सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ उन्हें विष्णुपद मंदिर में दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. मंदिर में दर्शन की तस्वीर और वीडियो सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी द्वारा जारी किया गया है.
'कमेटी बैठक करके निर्णय लेगी': वहीं, इस संबंध में विष्णुपद मंदिर प्रबंध कारिणी समिति के सचिव गजाधर लाल पाठक ने बताया कि आज तक ऐसा नहीं हुआ था. परंपरा चली आ रही है कि अहिंदू प्रवेश मंदिर में वर्जित है. मंदिर की स्थापना इंदौर की महारानी अहिल्याबाई होलकर ने कराई थी. अगर हिंदू प्रवेश की परंपरा टूटी है तो कमेटी बैठक करके निर्णय लेगी.
"संयोग है और मेरा सौभाग्य है कि माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के साथ विष्णुपद मंदिर के दर्शन करने का मौका मिला"- मोहम्मद इसराइल मंसूरी, मंत्री, बिहार
"गर्भ गृह में मंत्री मोहम्मद इसराइल मंसूरी को हमलोगों ने नहीं देखा है. अगर ऐसे लोग प्रवेश किए हैं और उनका प्रवेश वर्जित है तो नहीं आना चाहिए था. जब तक हमने देखा नहीं है तो इस पर क्या बोलेंगे. कमिटी इस मामले पर बैठेगी और देखेगी कि आगे क्या करना है"- गजाधर लाल पाठक, विष्णुपद मंदिर प्रबंध कारिणी समिति के सचिव.
ये भी पढ़ें: बिहार BJP का सीएम चेहरे पर बोले गिरिराज.. हमने जिसे चुना वो ही नकली सीएम निकला