गया: आयुष चिकित्सकों ने आगामी 1अगस्त से सेवा से हटाए जाने के विरोध में शहर के जयप्रकाश नारायण अस्पताल के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन किया. इस दौरान आयुष चिकित्सकों और कर्मियों ने आयुष मंत्रालय के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. आयुष चिकित्सक हाथों में तख्ती और बैनर लेकर लगातर घंटो प्रदर्शन करते रहे.
सरकार 1 अगस्त से सेवा कर रही समाप्त
इस दौरान आयुष चिकित्सक डॉ. राजकुमार ने बताया कि आगामी 1 अगस्त से सरकार उनकी सेवा समाप्त कर रही है. कोरोना काल में इस तरह का निर्णय लेना कहीं से भी उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि वर्ष 2015 से हमलोग लगातार आयुष मंत्रालय के तहत विभिन्न जगहों पर अपनी सेवा दे रहे हैं. कोरोना वायरस जैसी महामारी में भी आइसोलेशन वार्ड से लेकर रेलवे स्टेशन तक आयुष कर्मी लगे हुए हैं. इसके बावजूद आगामी 1 अगस्त से हमारी सेवा खत्म करने का पत्र मंत्रालय द्वारा भेजा गया है. इतना ही नहीं जो सामग्री उपलब्ध कराई गई थी, वह भी हमसे वापस ली जा रही है.
60 वर्षों तक किया जाए नियमित
उन्होंने कहा कि हमारी संख्या 500 के करीब है. आयुष चिकित्सक, फार्मासिस्ट और योग टीचर सहित विभिन्न पदों पर हमलोग सेवाएं दे रहे हैं. कोरोना महामारी के दौरान हमें हटाना कहीं से ठीक नहीं है. हमारे साथ हमारे परिवार का भविष्य जुड़ा है. अगर हम लोगों की सेवा समाप्त हो जाएगी तो हमारे बच्चे भूखे मरने की स्थिति में आ जाएंगे. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार से मांग है कि हमारी सेवा में विस्तार करते हुए हमें 60 वर्षों तक नियमित किया जाए. जिस तरह से सरकार स्वास्थ्य विभाग के तहत अन्य संविदा कर्मियों की सेवाएं ले रही है, उसी तरह हमारा भी समायोजन स्वास्थ्य विभाग के तहत ली जाने वाली विभिन्न सेवाओं में किया जाए.