गया: बिहार के गया में सड़क हादसा (Road Accident in Gaya) हुआ है. तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने ऑटो को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. घटना में ऑटो के परखच्चे उड़ गए और ऑटो चालक की मौके पर ही मौत हो गई. घटना गया जिला के टनकुप्पा थाना क्षेत्र की है. हादसे में एक और व्यक्ति बुरी तरह से घायल है, जिसका इलाज किया जा रहा है. स्थानीय पुलिस द्वारा घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
पढ़ें-गया में सड़क हादसा, रिटायर रेलकर्मी समेत दो की मौत
ऑटो चालक की मौत: घटना की सूचना के बाद टनकुप्पा थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तेज रफ्तार स्कॉर्पियो की जोरदार टक्कर से टेंपो पर सवार एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल है. घटना टनकुप्पा थाना के बंधुआ के पास की है. मृतक ऑटो चालक फतेहपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला था उसकी मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है.
गया जा रहा था ऑटो चालक: फतेहपुर थाना क्षेत्र के धरहरा खुर्द निवासी 22 वर्षीय गुड्डू कुमार पिता कैलाश यादव अपने ऑटो से गया की ओर जा रहा था. इसी क्रम में गया की ओर से आ रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में ऑटो चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मौत की खबर से परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है. स्थानीय पुलिस दल बल के साथ पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है. टनकुप्पा पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.
पढ़ें-गया में सड़क हादसा: अनियंत्रित कार की चपेट में आने से शख्स की मौत, चालक घायल