गयाः जिले में सोमवार की रात अपराधियों ने यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया के शाखा में लूट करने का प्रयास किया है. मामला फतेहपुर थाना क्षेत्र के ढिवर के पास का है. अज्ञात अपराधियों ने बैंक के मुख्य दरवाजा और कैश रूम का ताला को गैस कटर से काटकर कैश लूट का प्रयास किया, लेकिन अपराधी असफल रहे.
2015 में भी हुआ था लूट का प्रयास
कैश लूटने में असफल अपराधियों ने बैंक में लगे सीसीटीवी को क्षतिग्रस्त कर हार्ड डिस्क अपने साथ लेकर चले गए. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई. बता दें कि 2015 में भी अज्ञात अपराधियों ने इस बैंक को लूटने का प्रयास किया था. लेकिन उस समय भी अपराधी नाकाम रहे.
हार्ड डिस्क साथ ले गए अपराधी
बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक ने बताया कि अज्ञात अपराधियों ने गैस कटर से बैंक का मुख्य ताला काटकर बैंक के अंदर प्रवेश किया. लेकिन वे कैश लूटने में असफल रहें. उन्होंने कहा कि अपनी पहचान छुपाने के लिए वह सीसीटीवी का हार्ड डिस्क अपने साथ लेकर चले गए.