गया: जिले में बिहार सरकार के कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार सोमवार को टिकारी प्रखण्ड पहुंचे. इस दौरान उन्होंने दरियापुर ग्राम में श्री विधि के तहत धान की रोपनी का जायजा लिया. इसके साथ ही डॉ कुमार ने किसानों के साथ बातचीत कर उनका हौसला बढ़ाया.
किसानों को श्री विधि की दी गई जानकारी
जिले में हो रही धान की रोपाई को देखने के लिए डाॅ. प्रेम कुमार, माननीय मंत्री, कृषि, पशुपालन एवं मत्स्य संसाधन विभाग टिकारी प्रखण्ड के दरियापुर ग्राम पहुंचे. वहां उन्होंने धान की रोपाई को देखा और किसानों से श्री विधि से धान की खेती के लाभ को साझा किया. मंत्री के साथ आत्मा के उप परियोजना निदेशक नीरज कुमार वर्मा भी उपस्थित रहें. वह किसानों के साथ खेत में उतरकर श्री विधि से धान लगाने के महत्वपूर्ण नियमों को करके दिखाया.
गया: कृषि मंत्री ने धान की रोपनी का लिया जायजा, किसानों को श्री विधि खेती का बताया लाभ - किसानों को बताया गया श्री विधि खेती के लाभ
गया जिले में सोमवार को कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार पहुंचे और किसानों के साथ श्री विधि से धान की खेती के लाभ को साझा किया. उन्होंने कहा कि श्री विधि से धान की खेती करने में मात्र 02 किलो ग्राम बीज से एक एकड़ में धान रोपाई हो जाती है. और इससे उपज 1.5 से 2.0 गुनी तक बढ़ जाती है.
गया: जिले में बिहार सरकार के कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार सोमवार को टिकारी प्रखण्ड पहुंचे. इस दौरान उन्होंने दरियापुर ग्राम में श्री विधि के तहत धान की रोपनी का जायजा लिया. इसके साथ ही डॉ कुमार ने किसानों के साथ बातचीत कर उनका हौसला बढ़ाया.
किसानों को श्री विधि की दी गई जानकारी
जिले में हो रही धान की रोपाई को देखने के लिए डाॅ. प्रेम कुमार, माननीय मंत्री, कृषि, पशुपालन एवं मत्स्य संसाधन विभाग टिकारी प्रखण्ड के दरियापुर ग्राम पहुंचे. वहां उन्होंने धान की रोपाई को देखा और किसानों से श्री विधि से धान की खेती के लाभ को साझा किया. मंत्री के साथ आत्मा के उप परियोजना निदेशक नीरज कुमार वर्मा भी उपस्थित रहें. वह किसानों के साथ खेत में उतरकर श्री विधि से धान लगाने के महत्वपूर्ण नियमों को करके दिखाया.