गया: बिहार सरकार के कृषि मंत्री सह गया शहरी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी डॉ. प्रेम कुमार ने पहले फेज के शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर बिहार वासियों को धन्यवाद दिया है. इसे लेकर उन्होंने एक प्रेसवार्ता को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि पिछले 15 सालों में हमारी सरकार ने जो काम किया है, उसकी बदौलत जनता ने हमें वोट दिया है.
पहले चरण का मतदान
कृषि मंत्री ने कहा कि पहले चरण के मतदान से मिले आंकड़ों को देखकर लगता है कि बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी. जिसके लिए उन्होंने बिहार वासियों और निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों को धन्यवाद दिया है. कृषि मंत्री ने कहा कि चुनाव के अनुसार जो आंकड़े मिले हैं, उस हिसाब से महागठबंधन दहाई के भी आंकड़ों को पार नहीं कर पाएगा. बिहार में एक बार फिर से एनडीए की सरकार बनेगी और बिहार का व्यापक विकास होगा.
इनकी रही मौजूदगी
कृषि मंत्री ने कहा कि पहले फेज के चुनाव को देखकर यह लगता है कि बिहार की जनता शांति, विकास और विश्वास का साथ देती है. इसके लिए एनडीए के सभी घटक दल जदयू, हम, वीआइपी पार्टियों को बधाई दी. इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता संतोष सिंह, देवानंद पासवान, रूपेश सिंह, आयुष सिंह, मुरारी सिंह चंद्रवंशी, संतोष कुमार, राजेंद्र प्रसाद, प्रेम सागर सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.