ETV Bharat / state

गया में अब हर घर गंगाजल, CM नीतीश ने गंगाजल आपूर्ति योजना का किया शुभारंभ - गया में अब हर घर गंगाजल

Bihar News बिहार के गया में हर घर गंगाजल (Har Ghar Gangajal) का सपना पूरा हो गया. सोमवार को मुख्यमंत्री ने गंगा जलापूर्ति योजना का लोकार्पण किया. सीएम ने कहा कि घरों के साथ-साथ होटलों में भी गंगाजल का पानी पहुंचाया जाएगा. पढ़ें पूरी खबर

गया में गंगा जलापूर्ति योजना लोकार्पण पहुंचे सीएम
गया में गंगा जलापूर्ति योजना लोकार्पण पहुंचे सीएम
author img

By

Published : Nov 28, 2022, 5:49 PM IST

गयाः बिहार के गया में गंगा जलापूर्ति योजना (Ganges water supply scheme) के तहत हर घर गंगाजल का सपना पूरा हो गया. सोमवार को सीएम नीतीश कुमार ने इसकी शुरुआत (CM inaugurated Ganga water supply scheme) की. सीएम ने सबसे पहले अबगिला में करोड़ों की लागत से बनाए गए वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का लोकार्पण किया. नीतीश कुमार की इस ड्रीम प्रोजेक्ट की शुरुआत गया में हो गई है. सीएम ने बारीकी से वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया. सीएम के साथ डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे.

यह भी पढ़ेंः राजगीर में गंगाजल आपूर्ति योजना का लोकार्पण, सीएम बोले- 'सफल हुई तो पटना के लिए भी होगी प्लानिंग'

अबगिला के बाद सीताकुंड गए सीएमः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सीताकुंड में प्याऊ का लोकार्पण किया. वहीं, फल्गु नदी में बने गयाजी डैम में एनडीआरएफ की टीम के साथ सीताकुंड से देवघाट पहुंचे. जहां विष्णुपद मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना की. इसके बाद सीएम ने शहर के रामसागर सरोवर में बनाए गए प्याऊ का लोकार्पण किया. साथ ही यहां पर एक घर में जाकर नल का पानी चालू कर इसकी शुरुआत की. सीएम ने शहर के ब्रह्मयोनि पहाड़ के पास बनाए गए वाटर टैंक का भी निरीक्षण किया.

ड्रीम प्रोजेक्ट को किया पूरा: सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि यह एक ड्रीम प्रोजेक्ट (Har Ghar Gangajal Project Started In Gaya) था, जिसे पूरा कर लिया गया है. राजगीर के बाद गया और बोधगया में गंगा जी का पानी आ गया है. पहले लोग गंगा जी का जल लाने के लिए पटना व अन्य स्थानों पर जाते थे, लेकिन अब उनके घर तक गंगा जी का पानी पहुंच गया है. लोगों को पूजा-पाठ व अन्य कामों में सुविधा होगी. इसके बाद मुख्यमंत्री लोकापर्ण के बाद बोधगया के लिए रवाना हुए, जहां महाबोधि सांस्कृतिक केंद्र में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित किया.

घर की महिलाओं में खुशीः इस क्रम में सीएम नीतीश कुमार कई घरों में पहुंचे और गंगा के सप्लाई की जांच की. काफी बारीकी से उन्होंने जल को देखा और उसे पिया भी. वहीं मुख्यमंत्री के कई घरों में आने से घरों की महिलाएं काफी खुश दिखी. महिला नीलू कुमारी व सुधा कुमारी ने बताया कि मुख्यमंत्री उनके घर में आए, इसकी तो खुशी है ही साथ ही उनके घर में गंगा जी का पानी भी आ गया है, गंगा का जल आने से गया के लोग काफी खुश हैं.

"राजगीर के बाद गया और बोधगया में गंगा जी का पानी लाया गया है. यह एक ड्रीम प्रोजेक्ट था, जिसे पूरा कर लिया गया है. हमलोगों की इच्छा थी कि गंगा जल घर घर तक पहुंचे जो पूरा हो गया है. पहले राजगीर और अब गया में गंगा जी का पानी लाया गया है. नवादा में अभी समय है, उसे भी पूरा कर लिया जाएगा. हर घर के साथ-साथ होटलों में भी गंगा का पानी पहुंचाया जाएगा ताकि पर्यटकों को भी लाभ मिले." -नीतीश कुमार, सीएम, बिहार

गयाः बिहार के गया में गंगा जलापूर्ति योजना (Ganges water supply scheme) के तहत हर घर गंगाजल का सपना पूरा हो गया. सोमवार को सीएम नीतीश कुमार ने इसकी शुरुआत (CM inaugurated Ganga water supply scheme) की. सीएम ने सबसे पहले अबगिला में करोड़ों की लागत से बनाए गए वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का लोकार्पण किया. नीतीश कुमार की इस ड्रीम प्रोजेक्ट की शुरुआत गया में हो गई है. सीएम ने बारीकी से वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया. सीएम के साथ डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे.

यह भी पढ़ेंः राजगीर में गंगाजल आपूर्ति योजना का लोकार्पण, सीएम बोले- 'सफल हुई तो पटना के लिए भी होगी प्लानिंग'

अबगिला के बाद सीताकुंड गए सीएमः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सीताकुंड में प्याऊ का लोकार्पण किया. वहीं, फल्गु नदी में बने गयाजी डैम में एनडीआरएफ की टीम के साथ सीताकुंड से देवघाट पहुंचे. जहां विष्णुपद मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना की. इसके बाद सीएम ने शहर के रामसागर सरोवर में बनाए गए प्याऊ का लोकार्पण किया. साथ ही यहां पर एक घर में जाकर नल का पानी चालू कर इसकी शुरुआत की. सीएम ने शहर के ब्रह्मयोनि पहाड़ के पास बनाए गए वाटर टैंक का भी निरीक्षण किया.

ड्रीम प्रोजेक्ट को किया पूरा: सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि यह एक ड्रीम प्रोजेक्ट (Har Ghar Gangajal Project Started In Gaya) था, जिसे पूरा कर लिया गया है. राजगीर के बाद गया और बोधगया में गंगा जी का पानी आ गया है. पहले लोग गंगा जी का जल लाने के लिए पटना व अन्य स्थानों पर जाते थे, लेकिन अब उनके घर तक गंगा जी का पानी पहुंच गया है. लोगों को पूजा-पाठ व अन्य कामों में सुविधा होगी. इसके बाद मुख्यमंत्री लोकापर्ण के बाद बोधगया के लिए रवाना हुए, जहां महाबोधि सांस्कृतिक केंद्र में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित किया.

घर की महिलाओं में खुशीः इस क्रम में सीएम नीतीश कुमार कई घरों में पहुंचे और गंगा के सप्लाई की जांच की. काफी बारीकी से उन्होंने जल को देखा और उसे पिया भी. वहीं मुख्यमंत्री के कई घरों में आने से घरों की महिलाएं काफी खुश दिखी. महिला नीलू कुमारी व सुधा कुमारी ने बताया कि मुख्यमंत्री उनके घर में आए, इसकी तो खुशी है ही साथ ही उनके घर में गंगा जी का पानी भी आ गया है, गंगा का जल आने से गया के लोग काफी खुश हैं.

"राजगीर के बाद गया और बोधगया में गंगा जी का पानी लाया गया है. यह एक ड्रीम प्रोजेक्ट था, जिसे पूरा कर लिया गया है. हमलोगों की इच्छा थी कि गंगा जल घर घर तक पहुंचे जो पूरा हो गया है. पहले राजगीर और अब गया में गंगा जी का पानी लाया गया है. नवादा में अभी समय है, उसे भी पूरा कर लिया जाएगा. हर घर के साथ-साथ होटलों में भी गंगा का पानी पहुंचाया जाएगा ताकि पर्यटकों को भी लाभ मिले." -नीतीश कुमार, सीएम, बिहार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.