गयाः बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा होते जा रहा है. वहीं एक ही परिवार के 7 लोगों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया. जिन्हें अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज के आइसोलोशन वार्ड में आइसोलेट किये गए. बता दें कि कुछ दिन पहले टिकारी क्षेत्र के रहने वाले ऑटो चालक में कोरोना संक्रमित की पुष्टि हुई थी. जिसके संपर्क में आए परिवार के 7 सदस्यों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है.
एक ही परिवार के 7 सदस्य हुए कोरोना संक्रमित
वहीं, टिकारी अनुमंडलीय अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. सरोज कुमार सिंह ने कोरोना संक्रमित पाये जाने की पुष्टि करते हुए बताया कि सभी परिजन आइसोलेशन वार्ड में है और चिकित्सकों की निगरानी में है.
सभी किए गए आइसोलेट
बता दें कि टिकारी क्षेत्र के रहने वाले कोरोना संक्रमित ऑटो चालक के परिवार के सात सदस्यों में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि सोमवार को हुई. प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते 15 जून को क्षेत्र के बहेलिया बिगहा के रहने वाले ऑटो चालक में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी. जिसके उपरांत ऑटो चालक को बोधगया स्थित आइसोलेशन वार्ड में आइसोलेट किया गया था. साथ ही साथ ऑटो चालक के परिवार के सभी सोलह सदस्य को भी बोधगया आइसोलेशन वार्ड ले जाया गया था.
वहीं, बीते शुक्रवार को परिवार के सभी सदस्यों का कोरोना जांच के लिए पटना भेजा गया था. जिसकी सोमवार को आयी रिपोर्ट में परिवार के सात सदस्य कोरोना संक्रमित पाये गये. कोरोना संक्रमितों में ऑटो चालक की पत्नी, बच्चे व भाई शामिल है.