गया: जिले के बुनियादगंज थाना क्षेत्र में खुलेआम फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में 10 अधिक अपराधी शामिल था. घटना की वीडियो तेजी से वायरल हुआ था. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस एक्शन मोड में आकर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
इस संबंध में सिटी एसपी राकेश कुमार ने बताया कि विगत 9 अगस्त की रात्रि जिले के बुनियादगंज थाना क्षेत्र के गोपालगंज मोहल्ला के समीप कई लोगों के द्वारा खुलेआम फायरिंग की गई थी. फायरिंग के दौरान कोतवाली थाना क्षेत्र के मखलोटगंज मुहल्ला निवासी उत्तम कुमार वर्मा नामक व्यक्ति के सीने में गोली मारी गई थी. इस घटना का वीडियो भी वायरल हुआ थाय. इस मामले में बुनियादगंज थानाध्यक्ष द्वारा कार्रवाई करते हुए गोपालगंज बक्सरिया मुहल्ला निवासी अनिल सिंह एवं राजीव सिंह को गिरफ्तार किया गया. इस घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
ये भी पढ़ें:- सुशांत सिंह मौत मामले में SC और CBI जांच जारी होने के बाद बयानबाजी संदेहास्पद- शिवानंद तिवारी
सिटी एसपी ने बताया कि पूर्व के आपसी विवाद एवं वर्चस्व को लेकर कई लोगों के द्वारा फायरिंग की गई थी. साथ ही राहगीरों के साथ मारपीट भी की गई थी. वीडियो फुटेज के आधार पर उक्त दोनों लोगों को गिरफ्तार किया गया. साथ ही अन्य आरोपी के गिरफ्तारी के छापेमारी जारी है.
क्या है पूरा मामला
बीते 9 अगस्त को बुनियादगंज थाना क्षेत्र इलाके दस से अधिक अपराधियों ने खुलेआम ताबतोड़ फायरिंग की थी. फायरिंग की इस घटना में स्कूटी सवार व्यक्ति को गोली लग गई थी. इसके बाद वो घायल हो गया था. घायल व्यक्ति की हालत गंभीर देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया था.