गया: पूरे देश मे कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन में विदेशों में फंसे बिहार के नागरिकों का दूसरा जत्था रविवार को गया पहुंचेगा. ओमान की राजधानी मस्कट से 150 भारतीय नागरिकों को लेकर एयर इंडिया की फ्लाइट सुबह 6:30 बजे गया एयरपोर्ट पहुंची. वंदे भारत मिशन के तहत भारतीय नागरिकों की देश वापसी शुरू हुई है. इसके बाद 24 मई को ओमान, 25 को कतर, 26 मई किर्गिस्तान, 1 जून को कजाखिस्तान और 3 जून को रूस से नागरिकों को लेकर फ्लाइट्स आएंगी.
विदेशों में रहने वाले बिहार के नागरिकों की वापसी
गया एयरपोर्ट आने वाले सभी यात्रियों का कोरोना टेस्ट किया जाएगा. इसके बाद ही यात्रियों को आगे जाने दिया जाएगा. सरकार ने यह फैसला लिया है कि गया एयरपोर्ट पहुंचने पर विदेश से आये नागरिकों को मेडिकल जांच की जाएगी. इसके बाद सीधे उनके घर रवाना करने की बजाय उन्हें बोधगया के कई होटलों में 14 दिन के लिए क्वारंटीन किया जाएगा.
एयरपोर्ट पर की जाएगी मेडिकल स्क्रीनिंग
बता दें कि विदेशों से आने वाले नागरिकों को क्वारंटीन करने के लिए तीन तरह के होटल को चिह्नित किया गया है. आने वाले यात्रियों को सभी नागरिकों को आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराने, स्क्रीनिंग और स्वास्थ्य परीक्षण सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रसाशन ने मुकम्मल तैयारी की है. एयरपोर्ट पर फ्लाइट से उतरते ही नागरिकों की मेडिकल स्क्रीनिंग की जायेगी.