पटना: रविवार को जिला के टिकारी में नगर पंचायत अध्यक्ष पति सहित 13 लोगों में कोरोना का संक्रमण पाया गया है. कोरोना संक्रमण पाये जाने के बाद अस्पताल प्रशासन ने एहतियातन सभी संक्रमितों को होम आइसोलेशन में रहने की सख्त हिदायत दी है. सभी एक्टिव केस पर लगातार निगरानी रखी जा रही है. कोविड केयर सेंटर को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है. वहीं, टीकाकरण अभियान और जांच में भी तेजी लाई गई है.
जानकारी के अनुसार, रविवार को 13 लोग कोरोना संक्रमित पाये गए हैं. संक्रमितों में आठ महिला और 5 पुरुष शामिल है. शहरी क्षेत्र से आठ और ग्रामीण क्षेत्र से पांच संक्रमित हैं. नगर पंचायत की अध्यक्ष शीला देवी के पति विजय कुमार गुप्ता भी कोरोना जांच में संक्रमित पाए गए.
ये भी पढ़ें: बिहार में रविवार को कोरोना के 3,756 नए मामले आए सामने, अकेले पटना में 1,382 मरीज मिले
बिहार में रविवार को कोरोना संक्रमण के 3,756 नये मामले सामने आये हैं, जिसके बाद कोरोना वायरस के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 14,695 हो चुकी है. राज्य में बीते 24 घंटे में कुल 90,751 सैम्पल की कोरोना जांच की गई है. अब तक कुल 2,45,69,965 सैम्पलों की जांच हुई है.