ETV Bharat / state

मोतिहारी : अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत, सड़क जाम - मोतिहारी

जिले के कोटवा में वाहन की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई. युवक की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच 28 को जाम कर दिया.

मोतिहारी
मोतिहारी
author img

By

Published : Jun 10, 2020, 4:36 AM IST

मोतिहारी : पूर्वी चंपारण जिले के कोटवा प्रखंड स्थित मठ बनवारी के पास एनएच 28 पर वाहन की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई. युवक के मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने मृतक के शव को सड़क पर रखकर एनएच 28 को जाम कर दिया. जिस कारण एनएच के दोनों लेन पर वाहनों की लम्बी कतार लग गई.

मृतक का परिवार है गरीब
मृतक के शव को सड़क पर रखकर एनएच को जाम करने वाले ग्रामीण मृतक के परिजन के लिए मुआवजा की मांग कर रहे थे. ग्रामीणों का कहना था कि मृतक सुरेंद्र राम का परिवार काफी गरीब है और वह परिवार में अकेले कमाने वाले थे. इसलिए वे लोग मुआवजा की मांग कर रहे हैं.

देखें पूरी रिपोर्ट

शव को एनएच पर रख किया जाम
बताया जाता है कि मठबनवारी के रहने वाले सुरेंद्र राम सड़क पार करते समय एक वाहन के चपेट में आने से घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल लाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया. पोस्टमार्टम के बाद ग्रामीणों ने मृतक के शव को सड़क पर रखकर एनएच 28 को जाम कर दिया. जिसकी जानकारी मिलने पर पहुंचे सीओ और थानाध्यक्ष के अलावा स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों ने मृतक के परिजन को पारिवारिक लाभ देने का आश्वासन देकर जाम हटवाया.

मोतिहारी : पूर्वी चंपारण जिले के कोटवा प्रखंड स्थित मठ बनवारी के पास एनएच 28 पर वाहन की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई. युवक के मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने मृतक के शव को सड़क पर रखकर एनएच 28 को जाम कर दिया. जिस कारण एनएच के दोनों लेन पर वाहनों की लम्बी कतार लग गई.

मृतक का परिवार है गरीब
मृतक के शव को सड़क पर रखकर एनएच को जाम करने वाले ग्रामीण मृतक के परिजन के लिए मुआवजा की मांग कर रहे थे. ग्रामीणों का कहना था कि मृतक सुरेंद्र राम का परिवार काफी गरीब है और वह परिवार में अकेले कमाने वाले थे. इसलिए वे लोग मुआवजा की मांग कर रहे हैं.

देखें पूरी रिपोर्ट

शव को एनएच पर रख किया जाम
बताया जाता है कि मठबनवारी के रहने वाले सुरेंद्र राम सड़क पार करते समय एक वाहन के चपेट में आने से घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल लाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया. पोस्टमार्टम के बाद ग्रामीणों ने मृतक के शव को सड़क पर रखकर एनएच 28 को जाम कर दिया. जिसकी जानकारी मिलने पर पहुंचे सीओ और थानाध्यक्ष के अलावा स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों ने मृतक के परिजन को पारिवारिक लाभ देने का आश्वासन देकर जाम हटवाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.