ETV Bharat / state

'बढ़ती महंगाई हानिकारक है मोदीजी... देश में बेरोजगारों की फौज खड़ी है' - बढ़ती महंगाई हानिकारक

पूर्वी चंपारण के चौधरी चरण सिंह चौक पर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार का विरोध कर बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया. इस दौरान नेताओं ने मोदी सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए. पढ़ें पूरी खबर...

युवा कांग्रेस
युवा कांग्रेस
author img

By

Published : Sep 17, 2021, 8:00 PM IST

पूर्वी चम्पारण: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन (PM Modi Birthday) को देशभर में कांग्रेस के कार्यकर्ता राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस (Unemployment Day) के रूप में मना रहे हैं. बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के चौधरी चरण सिंह चौक पर भी रक्सौल युवा कांग्रेस के बैनर तले कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार का विरोध किया. इस दौरान युवा कांग्रेस के नेताओं ने मोदी सरकार पर कई आरोप लगाए.

इसे भी पढ़ें- PM मोदी के जन्मदिन पर बोले नीतीश- 'हम तो काम करते हैं.. हमें प्रचार-प्रसार पर भरोसा नहीं'

रक्सौल युवा कांग्रेस के बैनर तले रक्सौल विधानसभा अध्यक्ष मनोरंजन तिवारी के नेतृत्व में किए गए विरोध प्रदर्शन में प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव प्रोफेसर अखिलेश दयाल ने कहा कि आज पीएम मोदी के जन्मदिन के मौके पर उनके समर्थक सेवा दिवस के रूप में मना रहे हैं, लेकिन उनकी यह सेवा भावना लॉकडाउन के दौरान कहां गई थी, जब बड़ी आबादी घर लौटने के लिए इंतजार कर रहे थे.

देखें वीडियो

"मोदी देश के पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं जिनका दो जन्मदिन है और दोनों जन्मदिन को उनके समर्थक मनाने का काम करते हैं. आज देश की सम्पत्ति से ही कोरोना वैक्सीन खरीदकर गरीब, लाचार और किसानों को मुहैया कराई जा रही है. लेकिन वोट समीकरण के लिए पूरे देश में वैक्सीनेशन डे मनाया जा रहा है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है."- अखिलेश दयाल, प्रदेश महासचिव, युवा कांग्रेस

इसे भी पढ़ें- PM मोदी के जन्मदिन पर ठेले पर बेचे चाय-पकौड़े, मनाया बेरोजगार दिवस

युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव ने आगे कहा कि देश की स्थिति आम लोगों से छिपी हुई नहीं है. बेरोजगारी दर 45 वर्षों के इतिहास में सबसे निचले स्तर पर है. 2014 से लेकर 2021 तक करोड़ों युवाओं की नौकरियां छीन गई है. जिन सेक्टरों में रिक्तियां थी उन सेक्टरों को निजीकरण के दलदल में धकेलने का कार्य भाजपा सरकार कर रही है.

उन्होंने कहा कि थल सेना, वायु सेना और नौसेना में लाखों पद रिक्तियां हैं. रेलवे, शिक्षक भर्ती और अन्य विभागों में लाखों पद रिक्त हैं लेकिन सरकार अपने दो मित्र अंबानी ग्रुप और अडानी ग्रुप को फायदे पहुंचाने में लगी है. वहीं, आदापुर युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अवधेश कुमार यादव ने कहा कि यह सरकार बेशर्म और निकम्मी है जो लोकतांत्रिक व्यवस्था को खत्म कर संघवादी व्यवस्था को जबरदस्ती थोंपना चाहती है.

इसे भी पढ़ें- PM मोदी के जन्मदिन पर 'पकौड़े' छानकर यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मनाया 'बेरोजगार दिवस'

पूर्वी चम्पारण: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन (PM Modi Birthday) को देशभर में कांग्रेस के कार्यकर्ता राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस (Unemployment Day) के रूप में मना रहे हैं. बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के चौधरी चरण सिंह चौक पर भी रक्सौल युवा कांग्रेस के बैनर तले कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार का विरोध किया. इस दौरान युवा कांग्रेस के नेताओं ने मोदी सरकार पर कई आरोप लगाए.

इसे भी पढ़ें- PM मोदी के जन्मदिन पर बोले नीतीश- 'हम तो काम करते हैं.. हमें प्रचार-प्रसार पर भरोसा नहीं'

रक्सौल युवा कांग्रेस के बैनर तले रक्सौल विधानसभा अध्यक्ष मनोरंजन तिवारी के नेतृत्व में किए गए विरोध प्रदर्शन में प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव प्रोफेसर अखिलेश दयाल ने कहा कि आज पीएम मोदी के जन्मदिन के मौके पर उनके समर्थक सेवा दिवस के रूप में मना रहे हैं, लेकिन उनकी यह सेवा भावना लॉकडाउन के दौरान कहां गई थी, जब बड़ी आबादी घर लौटने के लिए इंतजार कर रहे थे.

देखें वीडियो

"मोदी देश के पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं जिनका दो जन्मदिन है और दोनों जन्मदिन को उनके समर्थक मनाने का काम करते हैं. आज देश की सम्पत्ति से ही कोरोना वैक्सीन खरीदकर गरीब, लाचार और किसानों को मुहैया कराई जा रही है. लेकिन वोट समीकरण के लिए पूरे देश में वैक्सीनेशन डे मनाया जा रहा है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है."- अखिलेश दयाल, प्रदेश महासचिव, युवा कांग्रेस

इसे भी पढ़ें- PM मोदी के जन्मदिन पर ठेले पर बेचे चाय-पकौड़े, मनाया बेरोजगार दिवस

युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव ने आगे कहा कि देश की स्थिति आम लोगों से छिपी हुई नहीं है. बेरोजगारी दर 45 वर्षों के इतिहास में सबसे निचले स्तर पर है. 2014 से लेकर 2021 तक करोड़ों युवाओं की नौकरियां छीन गई है. जिन सेक्टरों में रिक्तियां थी उन सेक्टरों को निजीकरण के दलदल में धकेलने का कार्य भाजपा सरकार कर रही है.

उन्होंने कहा कि थल सेना, वायु सेना और नौसेना में लाखों पद रिक्तियां हैं. रेलवे, शिक्षक भर्ती और अन्य विभागों में लाखों पद रिक्त हैं लेकिन सरकार अपने दो मित्र अंबानी ग्रुप और अडानी ग्रुप को फायदे पहुंचाने में लगी है. वहीं, आदापुर युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अवधेश कुमार यादव ने कहा कि यह सरकार बेशर्म और निकम्मी है जो लोकतांत्रिक व्यवस्था को खत्म कर संघवादी व्यवस्था को जबरदस्ती थोंपना चाहती है.

इसे भी पढ़ें- PM मोदी के जन्मदिन पर 'पकौड़े' छानकर यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मनाया 'बेरोजगार दिवस'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.